Sun. Jan 5th, 2025

    भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या राष्ट्रीय क्रिकेट संघ (एनसीए) में राहुल द्रविड़ की टीम के मार्गदर्शन में रिहैब प्रक्रिया शुरू करेंगे।

    मुंबई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में अभ्यास के दौरान टीम प्रबंधन ने पांड्या से कहा था कि वह एनसीए में अपना रिहैब पूरा करें।

    टीम प्रबंधन से संबंध रखने वाले सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि हरफनमौला खिलाड़ी से एनसीए में रिहैब पूरा करने को कहा गया है और इसे पूरा होने में तकरीबन 15-20 दिन का समय लगेगा।

    सूत्र ने बताया, “जब पांड्या ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले भारतीय टीम के साथ अभ्यास किया था तो टीम प्रबंधन ने उनसे मंगलवार से ट्रेनिंग शुरू करने को कहा गया था। यह मुख्यत: दो सप्ताह का कार्यक्रम होगा इसके बाद वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार होंगे।”

    पांड्या और बुमराह ने अपनी चोटों को ठीक करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर राजनीकांत शिवागनम की सेवाएं ली थीं। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने हालांकि साफ कर दिया है कि सभी खिलाड़ियों को एनसीए में रिहैब करना होगा।

    गांगुली ने कहा था, “मैं द्रविड़ से मिला था, हमने एक सिस्टम बना दिया है। गेंदबाजों को एनसीए जाना होगा। अगर किसी और ने उनका इलाज किया है तो उन्हें एनसीए आना होगा।”

    उन्होंने कहा, “कारण जो कोई भी हो, हम हर चीज को समायोजित कर लेंगे। हम इस बात को भी सुनिश्चित करेंगे कि खिलाड़ी यहां आराम से रहे और उसे ऐसा नहीं लगे कि वह अलग-थलग है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *