Thu. Jan 9th, 2025
    जेट एयरवेज

    मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)| नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने लिस्टिंग ऑब्लिगेशन एंड डिस्क्लोकर रिक्वायरमेंट्स यानी सूचीबद्ध करने संबंधी दायित्वों व खुलासे की आवश्यकताओं (एलओडीआर) का अनुपालन नहीं करने को लेकर 250 कंपनियों पर बुधवार को जुर्माना लगाते हुए उन्हें नोटिस जारी किया।

    जिन कंपनियों पर जुर्माना लगाया गया है, उनमें अस्थाई तौर पर परिचालन बंद कर चुकी एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज, संकट से जूझ रही आईएलएंडएफएस की अनुषंगी कंपनियों और अदाणी पोर्ट्स व विशेष आर्थिक जोन (एपीएसईजेड), इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड, इंडिगो और कई सरकारी कंपनियां शामिल हैं।

    एनएसई ने एक बयान में कहा, “नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) ने अपनी सभी सूचीबद्ध कंपनियों को सूचीबद्ध करने संबंधी विनियमनों के अनुपालन की अन्वीक्षा करने के बाद जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी किया है।”

    एनएसई ने इस संबंध में बाजार विनियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के सर्कुलर का जिक्र किया है, जिसके तहत एक्सचेंज को प्रमोटर व प्रमोटर समूह द्वारा सूचीबद्ध करने के नियमों का अनुपालन नहीं करने या निर्धारित अवधि के भीतर रोजाना शुल्क नहीं चुकाने पर उन पर जुर्माना लगाने व उनकी होल्डिंग जब्त करने का अधिकार है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *