Mon. Dec 23rd, 2024

    राजस्थान के बांसवाड़ा में पिछले 2 महीने में हुई 86 बच्चों को मौत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नोटिस भेजा है। बांसवाड़ा के महात्मा गाँधी सरकारी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए, राजस्थान के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर दिया है।

    बांसवाड़ा के सरकारी अस्पताल में बीते दो महीने में हुई 86 बच्चों की मौत के मामले में राजस्थान सरकार ने 3 डॉक्टरो को ससपेंड कर दिया है और पांच डॉक्टरों के पोस्टिंग आर्डर पर रोक लगा दी है।

    राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने चार हफ्ते में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। साथ ही आयोग ने पूछा है कि इस घटना को रोकने के लिए अस्पताल द्वारा क्या उपाय किये थे।

    आयोग ने पाया है कि हॉस्पिटल के अधिकारीयों की लापरवाही ही ख़राब फैसिलिटी के लिए जिम्मेदार है हॉस्पिटल की लापरवाही से गरीब पीड़ितों के जीवन के अधिकार का उल्लंघन हुआ है।

    आयोग ने मीडिया रिपोर्ट की भी चर्चा की, जिसमें हॉस्पिटल से सैनिटेशन और बेहतर कंसल्टेशन फैसिलिटी का अभाव है।