Mon. Dec 23rd, 2024
    एमएस धोनी

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच के फाइनल ओवर में अपना आपा खो दिया।

    यह वाटरबॉय खलील अहमद थे, जिनके ऊपर धोनी ने अपना खोया था, क्योकि वह पिच के ऊपर चलते हुए आ रहे थे। जो धोनी को पसंद नही आया क्योंकि पिच पर ऐसे चलने से पिच की प्रकृति में बदलाव आता है। जो भारतीय टीम के लिए गंभीर हो सकता था।

    धोनी एडिलेड वनडे मैच में बहुत संघर्ष करते नजर आ रहे थे, क्योंकि एडिलेड में बहुत गर्मी थी और रेगिस्तान की जैसी  परिस्थितियां हो रखी थी। लेकिन धोनी फिर भी क्रीज पर डटे रहे और टीम को मैच जितवाया, जिसकी बदौलत टीम 1-1 से सीरीज बराबरी करने में कामयाब रही। धोनी ने इस मैच में सिंगल और ़डबल लेकर बहुत रन बनाए, इस मैच में भीषण गर्मी खिलाड़ियो पर भारी पड़ रही थी और लगातार ड्रिंक ब्रेक से कई मौके पर खेल को रोका गया।

    https://twitter.com/premchoprafan/status/1085135731457224705

    खेल के अंतिम ओवरों के दौरान इस तरह के एक ड्रिंक ब्रेक के दौरान खलील के साथ यह घटना हुई। बायें हाथ का सीमर दिनेश कार्तिक को ड्रिंक सर्व करने के लिए बाहर आया था और पिच पर टहलता हुआ नजर आया, जिसने धोनी को बिल्कुल भी खुश नहीं किया। उन्हें खलील को यह कहते हुए देखा गया कि वह विकेट पर चलने से बच सकते हैं, जबकि उन्होंने अपनी कार्रवाई के लिए उन्हें गाली दी।

    इस बीच, युजवेंद्र चहल, जो खलील के साथ ड्रिंक्स के लिए गए थे, काफी जागरूक थे और सुनिश्चित किया कि उन्होंने पिच के दूसरी तरफ से एमएस धोनी की ओर हेलमेट फेंका।

    इन सभी चीजो को बावजूद धोनी ने अपना कूल बनाया रखा और मैच के आखिरी तक नाबाद रहे। धोनी ने इस मैच में 54 गेंदो में 55 रन लगाए थे। जिससे मैच भारत के पक्ष में आया था।

    पिच पर चलना, पिच की प्रकृति को बदल सकता है, जो की कंगारूओ के तेज गेंदबाजो के पक्ष में जा सकता था। और यहा कुछ ऐसा हो सकता था जो भारत आखिरी ओवरो में नही चाहता था, क्योंकि उस वक्त मैच बहुत करीब स्थिती में चल रहा था।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *