Thu. Dec 19th, 2024
    एडम जाम्पा

    एडम ज़म्पा भारत के जारी दौरे में शानदार विराट कोहली को आउट करने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ हैं। 26 साल के इस स्पिनर ने पहले टी- 20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कोहली को 24 रन पर आउट कर दिया और बाद में हैदराबाद वन-डे इंटरनेशनल के दौरान उन्होने कोहली को दोबारा 44 रनों पर आउट किया।

    लेग स्पिनर ने भारत के पूर्व ऑलराउंडर और उनके स्पिन कोच श्रीधरन श्रीराम को इस योगदान का श्रेय दिया, जिससे वह कोहली को दो बार आउट कर पाए। ज़म्पा, जो सिर्फ अबतक 35 वनडे खेले है, ने भी कहा कि भारतीय परिस्थितियों के बारे में श्रीराम के ज्ञान ने उन्हें बेहतर गेंदबाजी करने में मदद की है।

    ज़म्पा ने अब कोहली को टी 20 और एकदिवसीय क्रिकेट में उनकी 13 मीटिंग में चार बार, प्रत्येक प्रारूप में दो बार आउट किया है।

    जम्पा ने क्रिकेट.कोम.एयू के हवाले से कहा, “श्री (श्रीधरन श्रीराम) को यहां अनुभव है और उनसे मुझे ज्ञान मिला है।”

    “ऑस्ट्रेलिया में जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो ज्यादा टॉप स्पिन करने की कोशिश करता हूं, जबकि शायद भारत में गेंदबाजी करने में मुझे थोड़ा बदलाव करना पड़ा। मैंने यहा स्लाइडर के साथ थोड़ी बहुत लेग स्पिन भी करता हूं। मैं नेट्स में कुछ अलग प्रयास करता हूं जो काम करता है।”

    “अपनी इस कोशिश के बाद मुझे पहले मैच में कोहली का विकेट मिला- कोहली जिस गेंद में आउट हुए एकदम सीधी पड़ी थी।”

    जम्पा ने कोहली के बारे में चर्चा करने के लिए टीम की बैठकों में अतिरिक्त समय बिताने के लिए भी कहा।

    जाम्पा ने आगे कहा, ” वह (विराट कोहली) एक आदमी है जो जिनकी टीम मीटिंगो में बात की जाती है।”

    उन्होंने कहा, “यह आत्मविश्वास के लिए अच्छा है, एक खिलाड़ी को बाहर करना रोमांचक है।”

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो टी-20 मैचो की सीरीज को 2-0 से जीत था औऱ पांच वनडे मैचो की सीरीज में वह अब 0-1 से पीछे चल रही है। दोनो टीमो के बीच दूसरा वनडे वीसीए स्टेडियम नागपुर में खेला जाएगा।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *