Mon. Nov 25th, 2024
    एडम जाम्पा

    लंदन, 7 जून (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा को शुक्रवार को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

    जाम्पा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए विश्व कप के मैच में आईसीसी के नियमों का उल्लंघन किया था।

    जाम्पा को आईसीसी के अनुच्छेद 2.3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मैचों में खिलाड़ियों या सहयोगी स्टाफ के खिलाफ गलत भाषा का उपयोग करना शामिल है।

    जाम्पा को न सिर्फ औपचारिक चेतावनी दी गई है बल्कि एक नकारात्मक अंक भी उनके हिस्से आया है।

    वेस्टइंडीज की पारी के दौरान 29वें ओवर में जाम्पा को अंपायर द्वारा खराब शब्दों का उपयोग करते सुना गया था।

    आईसीसी ने बयान में कहा, “जाम्पा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और आईसीसी मैच रेफरी द्वारा दी गई सजा को भी मान लिया है। इसलिए कोई औपाचिरक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।”

    बयान के मुताबिक, “मैदानी अंपायर मारियस इरसमस, क्रिस गैफनी ; तीसरे अंपायर रुचिरा पालियागुरुगे और चौथे अंपयार रवि ने उनके ऊपर यह आरोप लगाए थे।”

    आस्ट्रेलिया ने यह मैच 15 रनों से जीता था।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *