Thu. Oct 31st, 2024
    अनस

    कोलकाता, 5 जुलाई (आईएएनएस)| दो बार इंडियन सुपर लीग खिताब जीतने वाले क्लब एटीके ने शुक्रवार को भारतीय टीम के डिफेंडर अनस इदाथोदिका के साथ करार की घोषणा की। अनस एक बयान में कहा, “मैं एटीके के साथ करार करके खुश हूं। मैं टीम की मदद करना चाहता हूं। मैं जहां भी खेलूं, हमेशा से मेरा यही लक्ष्य रहा है। मैं टीम के स्टाफ और खिलाड़ियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं।”

    अनस के संन्यास लेने की अटकलें चल रही थीं लेकिन नए मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने इंटरकांटिनेंटल कप के लिए 35 सदस्यीय टीम में शामिल करके उनके करियर को नया आयाम दिया।

    स्टीमाक ने शुक्रवार को 35 में से 25 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा अहमदाबाद में सात जुलाई से होने वाले टूर्नामेंट के लिए की और इसमें अनस का नाम भी शामिल है।

    अनस ने आईलीग क्लब मुम्बई एफसी के लिए खेलते हुए करियर की शुरुआत की थी। साल 2011 में वह पुणे एफसी के साथ जुड़ गए थे।

    2017-18 सीजीन में अनस पहली बार आईएसएल में जमशेदपुर एफसी के लिए खेले। साल 2018 में वह केरला ब्लास्टर्स टीम से जुड़े।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *