Wed. Jan 22nd, 2025
    50 ओर 200 रूपये के नए नोट50 ओर 200 रूपये के नए नोट

    50 रूपये और 200 रूपये के नए नोट जारी होने की घोषणा के एक दिन बाद ही बैंकों में भीड़ का जमावड़ा लग गया है। एटीएम मशीनो में फिट नहीं होने के कारण अभी थोड़े समय तक ये नोट एटीएम में उपलब्ध नहीं होंगे। 200 रूपये के नोट की साइज अलग होने के कारण एटीएम मशीन की कैसेट को बदलने में वक़्त लगेगा। देशभर में मौजूद लगभग 2,00,000 एटीएम जिनको संशोधित करने में तकरीबन महीने भर का वक़्त लगेगा।
    अभी ये नोट केवल आरबीआई की दिल्ली, मुंबई और कोलकाता शाखाओं और कुछ अन्य बैंकों में उपलब्ध हैं।

    50 रूपये का नया नोट
    50 रूपये का नया नोट

    50 रूपये के नोट में आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर के अलावा एक तरफ गांधीजी की तस्वीर और दूसरी ओर हम्पी के रथ की फोटो छपी है जो भारत के सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है। साथ में स्वच्छ भारत का नारा भी लिखा है। 50 रूपये के नोट की साइज 66 मिमी x 135 मिमी है।

    200 रूपये का नया नोट
    200 रूपये का नया नोट

    200 रूपये के नोट में एक तरफ महात्मा गाँधी की तस्वीर और दूसरी तरफ साँची स्तूप की तस्वीर है। साथ में स्वच्छ भारत का चिन्ह और स्वच्छ भारत का नारा लिखा हुआ है। इस नोट की एक खास बात है कि इसके अंदर के धागे में हरा रंग है और नोट को मोड़ने पर वह नीला दिखेगा। 200 रूपये के नोट की साइज 66 मिमी × 146 मिमी है।

    इन नोटों के लाने का लक्ष्य नोटबंदी के बाद हो रही छोटे छोटे नोटों की जमाखोरी को रोकना है।