Wed. Jan 22nd, 2025
    kumarswamy

    हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी अपनी पार्टी की एक मीटिंग में भावुक हो कर रो पड़े। हाल ही में बने मुख्यमंत्री ने अपनी जीत को ज़हर बताते हुए पार्टी मीटिंग के सामने अपनी भावनाएं रखी।

    2 महीने पहले हुए कांग्रेस एवं जनता दल (सेक्युलर) के बीच हुए गठबंधन के पश्चात जनता दाल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने एवं कार्यभार सँभाला। परन्तु बीते कुछ समय में इस गठबंधन को काफी मुसीबतों से सामना करना पड़ा। इस गठबंधन से पहले भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आई थी। भाजपा का रास्ता रोकने के लिए ही कांग्रेस ने जनता दल (सेक्युलर) के साथ गठबंधन किया था।

    इसी के बाद भाजपा ने इस गठबंधन को जनादेश का अपमान करार करते हुए कुमारस्वामी को खरी खोटी सुनाई थी एवं कांग्रेस की तरफ से इसे ओछी राजनीति बताई थी। इन्ही सब आरोपों के बाद कुमारवामी पार्टी मीटिंग में भावुक हो गए।

    अपने भावुक ब्यान में उन्होंने कहा कि ‘आप सब मुझे बधाई देने के लिए बुके के साथ खड़े हैं। आप सभी को लग रहा होगा कि आपका भाई मुख्यमंत्री बन गया हैं और इससे आप सभी खुश हैं। मगर मैं इससे खुश नहीं हूं। मैं गठबंधन की सरकार के दर्द को जानता हूं। मैं अपना दर्द बिना बांटे हुए पी रहा हूं। जो किसी जहर से ज्यादा कुछ नहीं है। मैं इस हालात से खुश नहीं हूं।’ बाद में उन्होंने अपने आप को विषधारी शिव कहते हुए बताया कि किस तरह वह ये विष पी रहे हैं।

    परन्तु इसके तुरंत बाद कर्नाटक भाजपा ने इस बात पर कुमारवामी के ब्यान पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया कि उनके ये आँसू महज़ कुछ नहीं जनता को गुमराह करने के लिए हैं। इसके तुरंत बाद कांग्रेस ने कुमारस्वामी का सम्मान करते हुए गठबंधन सुचारु रूप से चलाने के लिए सराहा हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *