भारत की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों में से एक एयरटेल अब अपने ग्राहकों के अनुभव में इजाफ़ा करने जा रही है। कंपनी के घोषणा की है कि वो अब अपने 4जी ग्राहकों के लिए VoLTE सुविधा लाने जा रही है।
इसके साथ ही न सिर्फ ग्राहक एचडी वॉइस कॉलिंग का आनंद ले सकेंगे, बल्कि और भी तेज़ डाटा की सुविधा का लाभ भी उठा सकेंगे।
कंपनी पहले पश्चिम बंगाल और सिक्किम के ग्राहकों को इस सुविधा से जोड़ने जा रही है। इन दोनों ही प्रान्तों में एयरटेल के ग्राहकों की संख्या अधिक है।
इसी के साथ एयरटेल अब इन दोनों ही राज्यों में अपनी 4जी की सुविधा का और भी ज्यादा विस्तार करने पर विचार बना रही है।
इस समय देश में विभिन्न कंपनियों के लगभग 200 4जी स्मार्टफोन VoLTE के फीचर से लैस हैं। ऐसे में एयरटेल की इस सुविधा को ग्राहकों तक पहुचने में अधिक समय नहीं लगेगा।
एयरटेल के पश्चिम बंगाल और उड़ीसा सीईओ समीर अंजरिया ने कहा है कि “हम पश्चिम बंगाल और और सिक्किम में अपनी सुविधाओं को बढ़ा कर खुशी महसूस कर रहे हैं, इससे हमारे ग्राहकों का अनुभव और भी बेहतर होगा।”
हालाँकि एयरटेल ने ये भी बताया है कि जिस भी इलाके में एयरटेल के 4जी नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहाँ पर ग्राहक ने फोन पर अपने आप ही 3जी या 2जी नेटवर्क की सुविधा मिलने लगेगी।
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए डुअल सिम वाले फोन का प्रयोग करने वाले ग्राहकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वो VoLTE का आनंद लेने के लिए एयरटेल का सिम अपने फोन के पहले सिम स्लॉट में ही रखें।