Mon. Dec 23rd, 2024
    hdmi cable in hindi

    विषय-सूचि

    एचडीएमआई फुल फॉर्म (hdmi full form in hindi)

    एचडीएमआई (HDMI) एक शोर्ट फॉर्म है जिसका फुल फॉर्म है हाई डेफिनेशन मल्टीमीडिया इंटरफ़ेस (high definition multimedia interface)

    एचडीएमआई केबल क्या है? (hdmi cable information in hindi)

    दरअसल, यह एक प्रकार का उच्च तकनीकी युक्त तारों का एक बंडल है जिसके माध्यम से हम सूचना को एक माध्यम से दूसरे माध्यम तक उच्च दर पर भेज सकते हैं। इसको तकनीकी भाषा में इथेर्नेट चैनल भी कह सकते हैं।

    आज कल सभी एलईडी टीवी और कंप्यूटर में एचडीएमआई (HDMI) पोर्ट होता है। इसका काम डिजिटल फॉर्मेट में वीडियो और ऑडियो सिग्नल को मॉनिटर तक भेजना होता है। अब आपको वीडियो फॉर्मेट के बारे में समझने की जरुरत है।

    वीडियो फॉर्मेट वो होता है जिसपर वीडियो बनाई जाती है। जैसे, 4K ,FULL  HD ,720P HD , MP4, 3GP आदि। अब ज़्यादातर शूटिंग 4K या फुल HD फॉर्मेट में होती है, और आप इतनी क्लियर फुटेज ही अपने टीवी या कंप्यूटर में देखना चाहते हैं। उस क्लैरिटी को मेन्टेन रखने में एचडीएमआई ही सहायता करता है।

    एचडीएमआई केबल का कार्य (function of hdmi cable in hindi)

    अगर आप के पास भी कभी छोटा टीवी रहा हो तो आप उन तीन तारों से जरूर परिचित होंगे जो आपके टीवी को DVD या केबल के बॉक्स से जोड़ती थी।

    इन तीन तारों का रंग लाल, पीला और सफ़ेद होता था। इनका काम वीडियो और ऑडियो एलिमेंट को मॉनिटर यानि आपके टीवी तक पहुंचा होता था।

    अब जब टीवी बड़े और पतले हो गये वहीँ वीडियो और ऑडियो ट्रांसफर का तरीका भी बदल गया। अब उन तीन तारों की जगह एचडीएमआई ने ले ली है।

    एचडीएमआई एक हाई स्पीड तार है जो की 100 MBPS की रफ़्तार से बाई- डायरेक्शनल काम करने में सक्षम है। और इसी के कारण हाई फ्रेम रेट्स के वीडियो और हाई क्वालिटी साउंड आप बिना किसी रूकावट के देख वा सुन सकते हैं।

    एचडीएमआई की संरचना (structure of hdmi cable in hindi)

    यह एक 19 पिनो वाला केबल है जो 3 तरह का हो सकता है।

    hdmi cable photo in hindi

    टाइप A एचडीएमआई – 13.9 mm × 4.45 mm

    टाइप C एचडीएमआई – 10.42 mm × 2.42 mm

    टाइप D एचडीएमआई – 6.85 mm × 1.8 mm

    एचडीएमआई के प्रकार (types of hdmi cable in hindi)

    एचडीएमआई (HDMI) केबल को सिर्फ दो प्रकार से बांटा जा सकता है। इनके प्रकार सिर्फ इनकी स्पीड के आधार पर रखे गए है.

    स्टैण्डर्ड केबल : इस केबल को कॉमन केबल भी कहते है। इसकी पिक्सेल स्पीड 75 Mhz है और इसकी बैंडविड्थ 2.23Gbps है। इस प्रकार की केबल में आप 1080i सिग्नल बिना किसी परेशानी के ट्रांसफर कर सकते है।

    हाई स्पीड केबल : यह एक  हाई स्पीड केबल होती है।  इस प्रकार केबल की पिक्सेल स्पीड 340 Mhz और बैंडविड्थ 10.2Gbps होती है. इस केबल से आप 1440p और WQXGA रेसोलुशन के सिग्नल बिना किसी परेशानी के ट्रांसफर कर सकते है।

    एचडीएमआई और युएसबी में अंतर (difference between hdmi and usb in hindi)

    एचडीएमआई और USB के पोर्ट देखने में लगभग एक जैसे लगते हैं, पर इनमे काफी अंतर होता है। दोनों का ही काम अलग अलग है। अब इस अंतर को अच्छे से समझने के लिए आपको युएसबी के बारे में जाने लेना भी जरुरी है।

    युएसबी एक शार्ट फॉर्म है जिसका फुल फॉर्म होता है, यूनिवर्सल सीरियल बस, जो की एक प्लग एंड प्ले इंटरफ़ेस होता है। इसी की सहायता से कंप्यूटर और  डेविसेस आपस में जुड़ पाते है जैसे, माउस ,सीपीयू, कीबोर्ड और स्पीकर इत्यादि।

    जबकि एचडीएमआई का काम इससे अलग है यह ऑडियो और विसुअल एलिमेंट को डाटा की फॉर्म में हाई स्पीड रेट से मॉनिटर को ट्रांसफर करता है।

    HDMI VS VGA VS DVI
    HDMI VS VGA VS DVI

    एचडीएमआई, वीजीए और डीवीआई में अंतर (difference between hdmi, vga and dvi in hindi)

    आपने अक्सर इन तीनो का नाम तो सुना ही होगा। ये भी HDMI की तरह ही एक कनेक्टर हैं। आइये जानते हैं इनके बीच के अंतर को।

    VGA तीनो में से सबसे पुरानी टेक्नोलॉजी है, जो की 1987 में इजात की गयी थी। ये सिर्फ विसुअल एलिमेंट को ही ट्रांसफर कर पाने में सक्षम है। ये साउंड एलिमेंट को ट्रांसफर नहीं कर पाता। ना इसमें कोई सिक्योरिटी है ना ही राइट मैनेजमेंट होता है। इसमें केबल की क्वालिटी , पिन की क्वालिटी और PC की दूरी पर वीडियो की क्वालिटी निर्भर करती है। इसका सिस्टम एनालॉग सिस्टम होता है।

    HDMI को 2003 में खोजा गया था जो मुख्य रूप से सभी बड़ी टीवी और कम्प्यूटरों में पाया जाता है। धीरे धीरे यह अब लैपटॉप के हार्डवेयर का एक पार्ट बन चूका है।

    अब यह लैपटॉप में इंटीग्रेटेड र्रोप से ही बनाया जाता है। यह केबल की क्वालिटी, पिन की क्वालिटी और PC की दूरी पर निर्भर नहीं है। इसका मतलब एक सस्ती HDMI केबल का वीडियो और साउंड क्वालिटी पर फरक नहीं पड़ता है।

    बस उस केबल की क्वालिटी में अंतर हो सकता है और ज्यादा लम्बी चलने की सम्भावना भी काम होती है।

    DVI को 1999 में इजात किया गया था। ये भी VGA और एचडीएमआई की तरह ही है, और ये एनालॉग के साथ साथ डिजिटल भी है। दरअसल एक कनेक्टर की सहयता से इस VGA या एचडीएमआई में बदला जा सकता है। इसमें एक खामी यह है की ये एचडीएमआई की तरह साउंड को सपोर्ट नहीं कर पता है।

    एचडीएमआई के फायदे (benefits of hdmi in hindi)

    बढ़िया क्वालिटी : HDMI में आपको सभी वीडियो और ऑडियो की ओरिजनल क्वालिटी मिलेगी, क्योकि इसमें कोई कनवर्टर का इस्तेमाल नही होता, जिससे इसके सिग्नल पर कोई असर पड़े। एचडीएमआई केबल के इस्तेमाल से आपको सबसे बढ़िया क्वालिटी की वीडियो देखने को मिलेगी।

    दो तरफा कम्युनिकेशन: इसमें 2-वे कम्युनिकेशन होता है जिससे यह अपने आप कॉन्फ़िगरेशन कर लेता है इससे आपको कोई भी सेटिंग करने की जरूरत नहीं होगी।

    ऑथेंटिकेशन और इन्क्रिप्शन: HDMI सबसे सेफ कम्युनिकेशन होता है, जिससे आप ऑथोराइज डिवाइस तक ही अपने सिग्नल भेज सकते है। इससे किसी कॉपी और पाइरेट कंटेंट टैप करने से बचा जा सकते है।

    एचडीएमआई केबल से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल या सुझाव को आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    5 thoughts on “एचडीएमआई केबल क्या है? फुल फॉर्म, जानकारी”
      1. सुधीर जी, मैंने USB और HDMI में अंतर स्पष्ट कर रखा है। आप ऊपर आर्टिकल पढ़ कर अपने सवाल का जवाब पा सकते हैं। आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

    1. Sorry sir me isme hdmi or vga dvi ka computer me kya used h samajh nahi pa rahi hi plz simple language me samjha dijiye jisse ki me jaldi he samajh lungi m waiting

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *