Sat. Jan 4th, 2025
    एचडीएफसी बैंक

    मुंबई, 7 जून (आईएएनएस)| एचडीएफसी बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा नियुक्ति को मंजूरी नहीं देने के बाद कंपनी एस. आर. बाटलीबॉय को अपने ऑडिटर्स के पैनल से हटा दिया है और उसकी जगह वैधानिक ऑडिटर्स के रूप में एमएसकेए एंड एसोसिएट्स की नियुक्ति की है।

    एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजारों की फाइलिंग में कहा कि उसने एमएसकेए एंड एसोसिएट्स को चार सालों की अवधि के लिए नियुक्त किया है, जो वित्त वर्ष 2019-20 से शुरू होगी, जो कि आरबीआई और कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

    फाइलिंग में कहा गया, “बैंक के निदेशक मंडल ने 7 मार्च 2019 को अपनी बैठक में एस. आर. बाटलीबॉय को दुबारा तीन सालों के लिए वित्त वर्ष 2019-20 से वैधानिक ऑडिटर नियुक्त करने का फैसला किया था, जो कि आरबीई और शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन था।”

    फाइलिंग में आगे कहा गया, “इसके बाद, आरबीआई ने अपने प्रवर्तन कार्रवाई ढांचे के संदर्भ में एसआरबी को मंजूरी नहीं देने का फैसला किया था। 1 अप्रैल, 2019 से एक वर्ष के लिए वाणिज्यिक बैंकों में वैधानिक लेखा परीक्षा कार्य पूरा करने में एस.आर.बी. द्वारा की गई त्रुटियों के कारण मंजूरी नहीं दी गई।”

    फाइलिंग में कहा गया, “इसके कारण बैंक एस. आर. बी. को बैंक के वैधानिक ऑडिटर के रूप में नियुक्त नहीं कर सकता, जैसा कि पहले प्रस्ताव दिया गया था।”

    एस. आर. बाटलीबॉय ने संकटग्रस्त और वित्तीय अनियमितताओं में फंसी कंपनी आईएंडएलएंडएफएस के खातों की ऑडिटिंग की थी, जिसके कारण आरबीआई ने यह कार्रवाई की है।

    इसके अलावा यह कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो एयरलाइंस की मालिक), साउथ इंडियन बैंक और आवास फाइनेंसियर्स की भी वैधानिक ऑडिटर है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *