एचएस प्रणय ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड ओपन टूर्नामेंट में भारत के अभियान पर से पर्दा उठाते हुए पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जापान के पांचवें कांता सुनामी से हारने से पहले काफी संघर्ष किया।
हार से पहले प्रणय ने पहले गेम में बढ़त ले रखी थी लेकिन उसके बाद आखिरी के दो गेम में उन्हे हार का सामना करना पड़ा। एक घंटे 13 मिनट तक चले इस मैच में प्रणय को जापान के विश्व नंबर 11 खिलाड़ी से 21-17, 15-21, 14-21 से अंतिम आठ में हार का सामना करना पड़ेगा।
दोनो शटलर ने अब एक दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच जीत लिया है।
पहले गेम में प्रणय और कांता के बीच के करीबी मैच देखने को मिला 13 अंको तक दोनो खिलाड़ी बराबरी पर थे लेकिन उसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने जापानी खिलाड़ी पर हावी होते हुए 4 सीधे अंक लिए और मैचो को 17-13 पर ले आए।
जापानी खिलाड़ी ने वहां हार नही मानी और जल्द अंक जुटाने शुरु किए और वह मैच को 18-17 पर लेकर आ गए लेकिन उसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने दोबारा सीधे अंक लेकर पहले गेम अपने नाम किया।
प्रणय ने दूसरे गेम में 4-0 से बढ़त बना रखी थी और आगे इस बढ़त को 11-5 कर दिया।
लेकिन उसके बाद भारतीय खिलाड़ी के लिए मैच बदल गया और वह एक के बाद एक गलती कर रहे थे और उस मौके को जापानी खिलाड़ी ने दोनो हाथो से अपनाया। उन्होने सीधे 8 अंक लिए और मैच में 14-11 से बढ़त बना ली। भारतीय खिलाड़ी उसके बाद एक बार स्कोर 14-14 की बराबरी पर भी आ गए थे लेकिन उसके बाद जापानी खिलाड़ी ने 21-15 से दूसरी गेम अपने नाम की।
निर्णायक मैच भी बहुत करीबी हुआ और दोनो शटलरो में से कोई भी खिलाड़ी हार मारने के लिए तैयार नही था। एक समय पर दोनो का स्कोर 14-14 से बराबरी पर था लेकिन उसके बाद जापानी खिलाड़ी ने मैच जीत लिया।
अब कांता अपने सेमीफाइनल मैच में जकार्ता के एशियन गेम्स स्वर्ण पदक विजेता जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेगे।