Mon. Jan 20th, 2025

    अभिनेत्री मौनी रॉय इस बात को बखूबी जानती हैं कि क्रिसमस के मौके पर बच्चों को खुश कैसे रखा जाए और शायद इसीलिए इन मासूम चेहरों पर मुस्कान बिखेरने के लिए मौनी सांता के अवतार में नजर आईं। मौनी को हाल ही में एक एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) में सांता के रूप में देखा गया। यह एनजीओ उन बच्चों के लिए है जो ह्युमन इम्युनोडेफिशियेंसी वायरस (एचआईवी) संग पैदा हुए हैं।

    मौनी सोमवार को यहां पहुंचीं और पूरी शाम उन्होंने इन बच्चों संग खूब मस्ती की।

    मौनी ने कहा, “एचआईवी और इसे लेकर लेकर समाज में व्याप्त कुरीतियों के बारे में जागरूकता फैलाया जाना बहुत महत्वपूर्ण है। इस गलत अवधारणा को मिटाए जाने की जरूरत है कि एड्स छूने से फैलती है। इन बच्चों को उसी देखभाल और सम्मान की जरूरत है जो इस समाज में हर व्यक्ति को मिलता है।”

    उन्होंने आगे कहा, “ये हम जैसे ही हैं, बिल्कुल स्वाभाविक और मासूम। मुझे आज बहुत अच्छा लग रहा है। मासूमों के साथ बिताई गई यह एक खूबसूरत शाम थी, क्योंकि मुझे अपने सीक्रेट सांता के दिन याद आ गए और इन बच्चों के लिए सांता बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *