Tue. Nov 5th, 2024
    एमएस धोनी

    भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे, टी-20 टीम की घोषणा अगले 24 घंटो में कर सकती है। इन दोनो सीरीज में भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी एमएस धोनी की टीम में वापसी तय मानी जा रही है। साल 2019 के शुरुआत में शुरुआती दो एकदिवसीय मैच में वही टीम खेलती नजर आएगी जो 2019 विश्वकप में इंग्लैंड में टीम होगी।

    धोनी ने इससे पहले अक्टूबर में भारत में ही वेस्टटइंडीज के खिलाफ आखिरी तीन वनडे मैच की सीरीज खेली थी। हालांकि उस समय वह बैट से ज्यादा रन नही जोड़ पाए थे और टीम के लिए आने वाली एकदिवसीय सीरीज में धोनी की बल्लेबाजी एक चिंता का विषय बन सकती है। 2018 में खेले गए 13 मैचो में उनकी सिर्फ 25 की औसत है- यह उनका अबतक का सबसे खराब साल रहा है जब से उन्होने डेब्यू किया है। उन्होने आखिरी सात अंतरराष्ट्रीय मैचो में 23, 7, 20, 36, 8, 33, 0  रन की पारी खेली है।

    लेकिन धोनी का एकदिवसीय टीम में समग्र योगदान उनके निराशाजनक बल्लेबाजी स्कोर से कहीं अधिक है। बिजली की तरह तेज स्टंपिंग के अलावा, उनका टीम मे युवा खिलाड़ियो और यहा तक की विराट कोहली का मार्गदर्शन करते हुए उनका अनुभव काम आता है। यही नही मुख्य भारतीय चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी थोड़े दिन पहले कहा था की धोनी 2019 विश्वकप के लिए विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद है।

    मुंबई मिरर की रिपोर्ट से पता चला है कि धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा तो होंगे ही और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हे टी-20 टीम में भी रखा जा सकता है। धोनी को इससे पहले छह टी-20 मैच में टीम में जगह नही मिली थी। जिसमें तीन टी-20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ थे तो वही तीन टी-20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थे। उनकी जगह इन दोनो टी-20 सीरीज में दिनेश कार्तिक और युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को टीम में जगह दी गई थी।

    मुंबई मिरर की रिपोर्ट से यह जानकारी भी मिली है कि आने वाली वनडे और टी-20 सीरीज में पंत को भी जगह मिल सकती है, जबकि दिनेश कार्तिक का कुछ पक्का नही है। वही कार्तिक के साथ केएल राहुल का भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पत्ता कट सकता है। बाकि के सभी खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल थे उनका नाम टीम में हो सकता है।

    भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलने है- जनवरी 12 (सिडनी), 15 (एडिलेड) और 18(मेलबर्न)। उसके बाद टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचो की सीरीज खेलनी है- जनवरी 23, 26,28, 31 और 3 फरवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचो की सीरीज फरवरी 6, 8 और 10 को खेली जाएगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *