Mon. Dec 23rd, 2024
    अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

    अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों के कारण सुर्ख़ियों में हैं। एएमयू में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के एक नागरिक को सर सैयद अहमद खान पुरूस्कार देने की ख़बरों के कारण हड़कंप मच गया है। 22 दिसम्बर को दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एएमयू और सर सैय्यद अहमद खान अवार्ड से विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।इस आयोजित कार्यक्रम का नाम सैय्यद ग्लोबल एक्सिलांस लीडरशिप अवार्ड 2018 होगा।

    विषय-सूचि

    पाकिस्तान का नागरिक कोई दिया जाना है सम्मान

    ख़बरों के मुताबिक इस बार पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, कराची के संस्थापक जिल्ले अहमद निजामी को इस पुरूस्कार से नवाजा जायेगा। हालांकि एएमयू प्रशासन ने इस खबर को अफवाह बताया है। इस कार्यक्रम को एएमयू के पूर्व छात्रों द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

    पूर्व विधायक ने इस प्रोग्राम को रद्द करने की मांग की और साथ ही आयोजनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले पर पूर्व विधायक हाजी ज़मिरुल्लाह ने बताया कि 22 दिसम्बर को दुबई में एक पप्रोग्राम होगा, जिसमे एक पाकिस्तानी नागरिक को यह सम्मान दिया जायेगा। एएमयू प्रशासन के मुताबिक इस कार्यक्रम में एएमयू का नाम इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि इसके बाबत एएमयू से कोई अनुमति नहीं ली गयी है।

    पुरूस्कार के खिलाफ बयान

    हाजी जमिरुल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान की नापाक हरकते हमेशा भारत के खिलाफ होती है। उन्होंने कहा कि दोनों राष्ट्रों के मध्य सम्बन्ध तनावग्रस्त है, ऐसे में किसी पाकिस्तानी नागरिक को सम्मानित करना, सवा सौ करोड़ भारतीय लोगों की भावनाओं को आहत करना है। उन्होंने कहा कि मैंने इस प्रोग्राम को रुकवाने के लिए एएमयू प्रशासन को अर्जी दी है।

    एएमयू की सफाई

    इस कार्यक्रम के आयोजन पर एएमयू प्रशासन के के पीआरओ अमर पीरजादा ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दी गयी है और न ही प्रशासन से इस बाबत कोई सूचना दी गयी है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं से हमारी बात हुई थी, उन्होंने किसी पाकिस्तानी नागरिक को सम्मान देने की सूचना से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन करने वालों से एएमयू का कोई नाता नहीं है, वह सब पूर्व छात्र है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *