भारतीय महिला फुटबाल टीम की खिलाड़ी लोइतोंगबम आशालता देवी को एशियन फुटबाल कनफेडरेशन (एएफसी) प्लेयर ऑफ द इयर पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। एएफसी वार्षिक पुरस्कार की सूची शुक्रवार को जारी की गई जिसमें बताया गया कि महिला वर्ग ‘प्लेयर ऑफ द इयर’ अवॉर्ड के लिए आशालता का सामना चीन की ली यिंग और जापान की साकी कुमागाई से होगा।
आशालाता के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम 2020 ओलम्पिक क्वालीफायर के दूसरे राउंड में पहुंची और 2019 सैफ चैम्पियनशिप का खिताब भी जीता।
उन्हें 2018-19 सीजन में अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) वुमेन्स प्लेयर ऑफ द इयर भी चुना गया था।
ली 2018 वुमेन्स एशियन कप की टॉप स्कोरर थी जबकि जापान की कप्तान कुमागाई अपनी टीम को विश्व कप के राउंड ऑफ-16 तक लेकर गई।
इस बीच एआईएफएफ को भी नामित किया गया है। उसे ग्रासरूट फुटबाल को विकसित करने के लिए एएफसी प्रेसिडेंट रिकग्निशन अवॉर्ड के लिए सूची में शामिल किया गया है।