अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को आगामी एएफसी एशियन कप 2019 के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की। भारत प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एशिया में सर्वश्रेष्ठ टीमो के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन ने अपने खिलाड़ियो को मार्की इवेंट से पहले चुना है। कप्तान सुनिल छेत्री के साथ प्रचारक जीजे लालपेखलुआ को भी टीम में शामिल किया है जो कि मौजूदा इंडियन सुपर लीग सीजन में अच्छी फॉर्म में नही चल रहे है।
वही जमेशदपुर की टीम से आइएसएल खेलने वाले सुमित पस्सी के साथ बलवंत सिंह को 23 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। सुमित पस्सी को इस टूर्नामेंट में जेजे और बलवंत से आगे निकलने की संभावना तो नही लगती वह मैदान में अच्छा खेल दिखाते है। वही बलवंत सिंह की बात करे तो उन्होने एटीके की तरफ से इस साल आइएसएल सीजन में अच्छा खेल दिखाया है और हमें उम्मीद है कि वह एएफसी एशियन कप 2019 में अच्छा खेल दिखाएंगे।
वही छेत्री हमेशा अपने क्लब बेंगलुरु एफसी के लिए मुख्य खिलाड़ी रहे है और उन्होनें इस साल आइएसएल सीजन में अबतक खेले गए 11 मैचो में 5 गोल लगाए है। वह भारत की तरफ से इस लीग में सबसे ज्यादा गोल लगाने वाले खिलाड़ी बने है और उन्होने बेंगलुरु एफसी की तरफ से इस सीजन सबसे ज्यादा गोल लगाए है। वह यूएई में भारकत की सफलता के लिए महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि हाल के दिनो में उनकी सबसे बड़ी चुनौती ब्लू टाइगर्स है।
कॉन्स्टेंटाइन ने एक बार फिर संधेश झिंगान, प्रीतम कोटाल, अनस एडाथोडिका और नारायण दास के साथ सार्थक गोल्डी, रंजन सिंह और सुबनीश बोस जैसे डिफेंडर खिलाड़ियो पर अपना भरोसा दिखाया। बेंगलुरु एफसी के स्टार डिफेंडर राहुल भाके का आइएसएल में एक शानदार अभियान रहा है, लेकिन एएफसी एशियन कप के लिए भारतीय फुटबॉल टीम के लिए उनको जगह दी गई है।