भारतीय फुटबॉल टीम ने अपने पहले ग्रुप मैच में थाईलैंड की टीम को 4-1 से मात दी थी और एएफसी एशियन कप की एक शानदार शुरूआत की थी। लेकिन गुरुवार रात यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में यूएई की टीम से 41वें और 88वें मिनट में दो गोल लगाए गए। पहला गोल काफलन मुबारक ने मारा तो वही दूसरा गोल अली अहमद मबखौत ने लगाया। टूर्नामेंट के ओपनर मुकाबले में यूएई की टीम ने बहरीन के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था।
यूएई की टीम इस जीत के साथ ग्रुप-ए की अंक तालिका में टॉप पर आ गई है। टीम ने दो मैच में अपने नाम 4 अंक हासिल किए है। वही भारत की टीम अंक तालिका मे दूसरे स्थान पर है और टीम इस हार के बावजूद भी नॉकआउट बर्थ से बाहर नही हुई है।
भारतीय टीम ने थाईलैंड को पहले मैच में 4-1 से मात दी थी और पूरे तीन अंक अपने नाम किए थे, वही थाईलैंड की टीम की बात करे तो थाईलैंड की टीम ने टूर्नामेंट में अच्छी वापसी की है और बहरीन की टीम को अपने दूसरे मैच में 1-0 से मात दी है।
भारतीय टीम को कल खेले गए मैच के दोनो हॉफ में अच्छी शुरूआत मिली और टीम को गोल मारने के भी कई मौके मिले लेकिन टीम को हर मौके पर असफलता ही हाथ लगी।
ब्लू टाइगर्स की टीम ने पहले हॉफ में तीन बड़े मौके गंवाए थे। वही यूएई की टीम की बात करे तो वह इस मैच में पूरे नियंत्रण में दिखाई दिए थे। और उनके डिफेंस के पास भारतीय टीम के हर गोल को रोकने का जवाब था।
भारत की फुटबॉल टीम को अपने अगले मैच में बहरीन के खिलाफ मैच ड्रॉ खेलना पड़ेगा तभी टीम राउंड-16 तक पहुंच जाएगी। अगर टीम को उस मैच में हार मिलती है तो टीम का एएफसी एशियन कप का सफर वही खत्म हो जाएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=g1hUDFxVM7Y