Sun. Jan 19th, 2025
    स्टॉलिन पर बरसे पलानास्वामी

    तमिलनाडू के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को डीएमके अध्यक्ष एम.के.स्टॉलिन पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एआईएडीएमके सरकार राज्य में जो योजनाएं व विकास ला रही है वह डीएमके अध्यक्ष को दिखाई नहीं पड़ती हैं।

    पलानीस्वामी ने बताया कि हाल में ही तिरुपुर में 1,875 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ 10 प्रोजेक्ट शुरु किए गए हैं जो दो साल में बनकर तैयार हो जाऐंगे। राज्य सरकार ने सभी परियोजनाओं का शिलान्यास कर दिया है, जल्द ही कार्य जनता को दिखने लगेगा।

    उन्होंने स्टॉलिन पर आरोप लगाया कि, वे जनता को गुमराह कर रहे हैं। राज्य सरकार जो काम कर रही है वह उन्हें दिखाई नहीं देता है। वे केवल सवाल उठाना जानते हैं। पलानीस्वामी ने यह भी कहा कि, स्टॉलिन एआईएडीएमके के हारने का जो सपना देख रहे हैं वह सपना ही रहने वाला है।

    एम.के.स्टॉलिन को लगा था कि जयललिता के देहांत के बाद पार्टी में दरार आ जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एम.के.स्टॉलिन ने यह भी कहा था कि एआईएडीएमके की सरकार एक साल तो क्या, छ: महीने या दस दिन में ही गिर जाएगी जबकि पार्टी पिछले दो सालों से सत्ता में है।

    पलानीस्वामी के मुताबिक डीएमके के शासनकाल में एक बिज्र को बनने में कम से कम 6 से 7 साल लग जाते थे लेकिन जब से जयललिता ने उन्हें दायित्व सौंपा तब वह बिज्र 4 से 6 साल में बनकर तैयार हो गया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *