एआईएडीएमके सांसद के.एन. रामचंद्रन और डीएमके के विधायक एस.आर. राजा बुधवार को चेन्नई में भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनन्दन वर्थमान के घर उनके परिजनों से मिलने पहुंचे। बता दें कि विंग कमांडर अभिनन्दन को पाकिस्तान सेना ने पकड़ लिया है।
बाद में भारत सरकार ने भी इस बात की पुष्टि की है कि एक भारतीय रक्षा कर्मी पाकिस्तान की हिरासत में है और पाकिस्तान ने दावा किया है कि उनकी हिरासत में मौजूद व्यक्ति अभिनंदन वर्थमान ही है।
विंग कमांडर अभिनन्दन एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) सिम्हकुट्टी वर्थमान के पुत्र हैं। पायलट के परिवार से मिलने के बाद विधायक एसआर राजा ने कहा,“अभिनन्दन के माता-पिता सुरक्षित हैं। वे फिलहाल किसी भी फोन कॉल में शामिल नहीं होना चाह रहे हैं।” वहीं सांसद के.एन.रामचंद्रन ने कहा, “यह राजनीति का विषय नहीं है। मैं उनके माता और पिता से मिला हूं।”
पाकिस्तानी मीडिया की ओर से जारी विंग कमांडर अभिनंदन के वीडियो का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि,”पायलट ने पाक जमीं से जो कुछ कहा है उसे देखकर उनकी माँ उत्साहित हैं। वह हम सभी के लिए एक बेटा है।”
उन्होंने यह भी कहा कि मोदीजी ने हमारी ताकत साबित की है। बहुत जल्द सरकार देश के बहादुर को वापस लाने के लिए राजनीतिक कार्रवाई करेगी।
सूत्रों के मुताबिक विंग कमांडर के निवास पर इन नेताओं के बाद कुछ पुलिस कर्मी और भारतीय वायुसेना के कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे थे।