Mon. Dec 23rd, 2024
    asaduddin-owaisi_

    एआइएमआइएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी तेलंगाना विधानसभा चुनाव जिन सीटों पर चुनाव लड़ रही है उन सभी सीटों को जीतेगी।

    वोट डालने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा ‘मुझे उम्मीद है। मुझे पूरा यकीन है कि हम सभी सीटों पर सफल रहेंगे। मैं हैदराबाद और तेलंगाना के लोगों से अपील करता हूँ कि थोड़ी तकलीफ सह कर अपने घरों से निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।’

    एआइएमआइएम ने तेलंगाना के 119 विधानसभा सीटों में से हैदराबाद क्षेत्र के 8 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं जबकि अन्य सीटों पर वो टीआरएस उम्मीदवारों का समर्थन कर रही है।

    ओवैसी ने हैदराबाद के राजेन्द्र नगर क्षेत्र में अपना वोट डाला। वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी।

    गौरतलब है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ होने थे लेकिन 6 महीने पहले ही मुख्यमंत्री केसीआर ने विधानसभा भंग करने की घोषणा कर दी जिसके कारण समय पूर्व चुनाव कराये गए।

    राज्य में विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी टीआरएस को हारने के लिए कांग्रेस ने टीडीपी, सीपीआई और तेलंगाना जन समिति के साथ महागठबंधन बनाया है जबकि टीआरएस और भाजपा अकेले चुनाव मैदान में है।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *