Mon. Dec 23rd, 2024
    android tips and tricks in hindi

    विषय-सूचि

    एंड्राइड क्या है? (what is android in hindi)

    एंड्राइड एक ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system) है। इसी ऑपरेटिंग सिस्टम की सहायता से आपका एंड्राइड फ़ोन चल पता है। ये ऑपरेटिंग सिस्टम लिनक्स पर आधारित है।

    इसे ख़ास मोबाइल सिस्टम को ध्यान में रख के बनाया गया था। अगर आप आसान भाषा में इसे समझना चाहें तो आप जो भी अपने फ़ोन की स्क्रीन पर देखते हैं वो ऑपरेटिंग सिस्टम की सहायता से ही देख पाते हैं।

    एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को गूगल द्वारा बनाया गया है। आप को बता दें फ़ोन की दुनिया में एंड्राइड के अलावा भी कई सारे ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद हैं।

    ऐसे ही कुछ मशहूर ऑपरेटिंग सिस्टम है, विंडोस, आई फ़ोन ऑपरेटिंग सिस्टम, ब्लैकबेरी और जावा।

    आपको बता दें की एंड्राइड यूजर की संख्या विश्व में सर्वाधिक है। ये सबसे पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है। श्याद आप भी यह लेख एंड्राइड आधारित मोबाइल फ़ोन से पढ़ रहे होंगे।

    एंड्राइड की टिप्स और ट्रिक्स (android tips and tricks in hindi)

    इस लेख से हम आपको कुछ एंड्राइड की ट्रिक्स और टिप्स बाटेंगे जिससे आप एंड्राइड सिस्टम को और अच्छी तरह इस्तेमाल कर पाएंगे।

    बैटरी लाइफ (increase battery life)

    अगर आपका फ़ोन की बैटरी भी आपका साथ जल्दी छोड़ देती है और आपको चार्जर या पावर बैंक पर निर्भर रहना पड़ता है तो ऐसे में ट्रिक आप के लिए है।

    आप बैटरी सावेर ऐप डाउनलोड कर के इस परेशानी से निजात पा सकते हैं। ऐसे ही एक ऐप का नाम है Battery Doctor (Power Saver). यह ऐप दूसरे बैकग्राउंड अप्प को बंद कर के आप की बैटरी बचाता है। इसे इस्तेमाल करके अपने फ़ोन की बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं।

    स्टोरेज (storage)

    आप के फ़ोन की स्टोरज यदि कम है या आप को किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए बार बार पुराने जरुरी ऐप डिलीट करने करने पड़ रहे हैं तो आप

    • अपने फोन के फाइल मैनेजर में जाइये।
    • यहाँ आप एंड्राइड नाम के फोल्डर को ढूंढिए।
    • अब इस फोल्डर को डिलीट कर दीजिये।

    इससे आप के फ़ोन का बहुत सारा स्टोरेज खाली हो जायेगा।

    हैंग (hang)

    अगर आपका फोन धीरे काम करता है या हैंग हो जाता है तो आप इस एक ट्रिक को फॉलो कर निजात पा सकते हैं। जब आप बहुत सारे एप्लीकेशन एक साथ फ़ोन में चलने की कोशिश करते हैं तो फ़ोन के ऊपर वर्कलोड बढ़ जाता है। ऐसे में ये अपना कार्य सही तरीके से नहीं कर पता। इसी कारन आपका फ़ोन हैंग होता है या धीमा काम करता है।

    इससे निजात पाने के लिए टास्क मैनेजर में जाकर क्लियर रैम के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। आप का फ़ोन हैंग होना बंद हो जायेगा। कुछ फ़ोन में ये सिस्टम मौजूद नहीं होता ऐसे में कोई रैम क्लीनर ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।

    टीवी रिमोट (tv remote)

    आप में से बहुत काम लोगों को ये जानकारी होगी की आप बिना रिमोट के टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। अगर आप अपने टीवी को फ़ोन से कंट्रोल करना चाहते हैं तो आपको गूगल प्लेस्टोर से Android Tv Remote control ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप से आप बिलकुल एक रिमोट की तरह अपने टीवी को कंट्रोल कर पाएंगे।

    ध्यान रहे ये सुविधा सिर्फ कुछ ही महंगे टीवी में मौजूद होती है।

    सीक्रेट फाइल्स (secret files)

    ऐसा कई बार होता है जब हम अपनी कुछ फाइल्स को सिर्फ अपने तक सिमित रखना कहते हैं। अगर आप अपनी कोई फाइल को दूसरों से छुपाना चाहते हैं तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    • अपने फ़ोन से फाइल मैनेजर को खोल लें।
    • अब आप उस फाइल को ढूंढे जिसे आप छिपाना चाहते हैं।
    • अब उस फाइल का रीनेम कर दें।
    • रीनेम के लिए आप उसका नाम .myfile कर दीजिये।
    • अब आप के फ़ोन से ये अपने आप हाईड हो जाएगी।

    इसे फिर से देखने के लिए आपको फाइल मैनेजर में जाकर शो हिडन फाइल का ऑप्शन दबाना होगा। इसके बाद इसे पहले वाले फॉर्मेट में बदल लें और आपके पास आपकी चीज़ वापस आ जाएगी।

    स्क्रीन वीडियो रिकॉर्ड (screen video recorder)

    अगर आप भी अपने स्क्रीन में जो कुछ चल रहा है इसका वीडियो बनाना चाहते हैं तो ये ट्रिक आपकी मदद कर सकती है।

    कई बार आप गेम के टुटोरिअल्स अपने दोस्तों के साथ साझा करना चाहते हैं। तो कभी स्क्रीन रिकॉर्ड कर के कुछ जानकारी देना चाहते हैं। इसका यूट्यूब में भी बहुत इस्तेमाल किया जाता है ,पर क्या आप जानते हैं ये होता कैसे है?

    इस के लिए आपको प्लेस्टोर से DU Recorder डाउनलोड करना होगा। ये बिलकुल फ्री ऐप है जिससे आप अपने फ़ोन की स्क्रीन रिकॉर्ड कर पाएंगे।

    इमेज साइज (image size)

    अगर आप स्टोरेज को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं, तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर के अपना बहुत सारा स्टोरेज बचा पाएंगे।

    जब भी हम अपने फ़ोन के कैमरे से कोई फोटो खींचते हैं तो वो ज्यादा बड़ी साइज की होती है। इसको कम करके आप काफी स्पेस बचा सकते हैं। इसे काम करने के लिए अपने कैमरा की सेटिंग में जाकर फोटो रेसुलोशन मीडियम पर कर दीजिये। इससे आपकी क्वैलिटी पर भी ख़ास असर नहीं पड़ेगा और आपका स्पेस भी बचा रहेगा।

    रैम बढ़ाएं (upgrade ram)

    अगर आपके पास एक ऐसा फ़ोन है जिसकी रैम काम है तो आप हाई क्वालिटी गेम्स नहीं खेल पते होंगे। इस ट्रिक से हम आपको रैम बढ़ने का एक तरीका बताएँगे जिससे आप भी हाई क्वालिटी गेम्स का आनंद उठा पाएं।

    • अपने फ़ोन से गूगल प्लेस्टोर में जाइये।
    • वहां RamExpander सर्च करके डाउनलोड कर लीजिये।
    • इस ऐप की सहयता से आप अपनी रैम बढ़ा पाएंगे और हाई क्वालिटी गेम्स खेल पाएंगे।

    रीसायकल बिन (recycle bin)

    क्या आप भी कंप्यूटर की तरह अपने फ़ोन में रीसायकल बिन इस्तेमाल करना चाहते हैं? इसी के लिए हम आप के लिए एक ट्रिक लाएं है जिससे आप रीसायकल बिन अपने फ़ोन में इस्तेमाल कर पाएंगे।

    • अपने फ़ोन से गूगल प्लेस्टोरे खोलिये।
    • अब Recycle bin सर्च करके आप इसे डाउनलोड कर लें।
    • अब अगर आपसे कोई फाइल गलती से डिलीट हो गयी हो तो आप इसका इस्तेमाल करके उसे वापस ला सकते हैं।

    वाईफाई हैक (wi-fi hack in android)

    क्या आप भी किसी विफई को अपने फ़ोन से हैक करना चाहते हो। अगर हाँ तो आप ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फ़ोन में एक ऐप डाउनलोड करना होगा।

    • इस ऐप का नाम है wifi Hacker professional
    • आपको ये गूगल प्ले स्टोर में आसानी से मिल जायेगा।
    • आप इसकी सहायता से वाईफाई को हैक कर पाएंगे।
    • ध्यान रहे सभी वाईफाई हैक नहीं किये जा सकते।

    दा इंडियन वायर किसी भी तरह की हैकिंग का समर्थन नहीं करता है। ये लेख केवल जानकारी बढ़ने के लिए है।

    अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    3 thoughts on “एंड्राइड के टिप्स और ट्रिक्स”
    1. Mere phone mein 1 gb ram hai or ye ek android phone hai jab se maine oreo update install ki hai tabhi se mera phone bahut slow ho gaya hai or kabhi kabhi hang bhi ho jaata hai
      Please bataaiye mujhe kya karna chahiye

    2. नमस्कार करम, आप एक जीबी रैम में भी अपना फ़ोन बहुत अच्छी तरह चला सकते हैं। आप ऊपर बताई गयी विधि अनुसार रैम को फ्री कर लें। इससे आपका फ़ोन फ़ास्ट हो जायेगा। अपने फ़ोन में बिना जरुरत के एप्लीकेशन हटा दें। आशा है आपको सहायता मिल जाएगी।

    3. करम, रैम को फ्री करने के लिए आप मेरी प्रोफाइल में आर्टिकल ढूंढ सकते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *