Tue. Dec 24th, 2024
    मेहुल चौकसी

    भारत के पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखादड़ी करने के बाद फरार हुए कारोबारी मेहुल चौकसी इस वक्त एंटीगुआ में है। हीरा व्यापारी मेहुल चौकसी के प्रत्यर्पण करने के लिए एंटीगुआ की सरकार ने इनकार कर दिया है, इससे भारत सरकार की मेहनत पर पानी फिर गया है।

    एंटीगुआ के अधिकारीयों ने बताया कि अबभी मेहुल चौकसी को भारत नहीं भेजा जा रहा है। शनिवार को जारी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एंटीगुआ और किट्स में छिपे आरोपियों को भारत लाने के लिए एयर इंडिया का बोईंग विमान भेजा गया है, इसमें मेहुल चौकसी और जतिन मेहता जैसे आरोपी थे।

    ख़बरों के मुताबिक मेहुल चौकसी और जतिन मेहता को भारत वापस लाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई के अफसर इन देशों की यात्रा करने वाले थे। एंटीगुआ के प्रधानमन्त्री कार्यालय के प्रमुख लियोनेल हर्स्ट ने कहा कि “मेहुल चौकसी अब एंटीगुआ का नागरिक है और सरकार उससे इस नागरिकता को नहीं छीन सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस बाबत उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि भारत से कोई अधिकारी मेहुल चौकसी को लेने के लिए एंटीगुआ आ रहे हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *