Mon. Dec 23rd, 2024
    angelina jolie

    हॉलीवुड की स्टार और संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग की विशेष राजदूत एंजेलिना जोली ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से वेनेजुएला को नजिद समर्थन मुहैया करने की अपील की है। वेनेज़ुएला से प्रवासियों और शरणार्थियों के आबक़द बढ़कर चालीस लाख तक पंहुच गया है।

    जोली ने बयान में कहा कि वेनेज़ुएला के शरणार्थियों और प्रवासियों का आंकड़ा बढ़कर चालीस लाख हो गया है। वेनेज़ुएला के लाखों लोगों के लिए जीवन और मृत्यु के हालात हक रखे हैं। लेकिन यूएन को जरूरत के हिसाब से केवल दशमलव में ही अनुदान मिला है।”

    उन्होंने कहा कि कोलोंबिया जैसे राष्ट्र बिगड़े हुए हालात को सुधारने के लिए अपर्याप्त संसाधनों के साथ कोशिश में जुटे हुए हैं। लेकिन न उन्हें और न ही मानवीय कार्यकर्ताओं को उम्मीद के मुताबिक अनुदान मिल रहा है। हालांकि वह हर संभव प्रयास करने की कोशिश कर रहे है।”

    जोली दो दिनों की कोलंबिया की यात्रा पर हैऔर वहां उन्होंने वेनेज़ुएला से पलायन करने वालो से मुलाकात की और कोलोंबिया के राष्ट्रपति इवान डुके से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि कोलोंबिया ने अभी भी अपनी सीमा को खुला रखा है और असंख्य लोगो के सब कुछ कर रहा है और उन्हें घर, खाना और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कर रहा है।

    राजदूत ने कहा कि यह अदभुत है कि एक देश जो खुद इतनी चुनौतियों का सामना कर रहा है ऐसी इंसानियत को प्रदर्शित कर रहा है और जिंदगियों को बचाने की कोशिश कर रहा है। उन देशों को इस संकट के सबसे अधिक मानवीय सहायता की जरूरत है।

    उन्होंने कहा कि कोलोंबिया छोड़ने से पूर्व यह मेरा संदेश है। दो दिनों जो मैने महसूस किया है उसकी निरंतर देख रेख करूंगी। मैंने जो यहां देखा है मैं कभी नही भूलूंगी, मैं यह मिले वेनेज़ुएला के नागरिकों को कभी नही भूलूंगी। मेरा दिल उनके साथ है और आशा है वे जल्द ही वापस लौट जाएंगे।

    जोली ने 20 जून को विश्व शरणार्थी दिवस के तहत यात्रा की थी। यूएन के मुताबिक वेनेज़ुएला से भागने वाले नागरिको की संख्या में खासा इजाफा देखने को मिला है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *