भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी सौरव गांगुली ने सोमवार को भारत की ऑस्ट्रेलिया पर एतिहासिक जीत दर्ज करने पर टीम को बधाई दी और साथ में कहा कि विकटकीपर बल्लेबाज ऋिषभ पंत भारतीय टीम का “भविष्य” हैं।
साल 2018 अगस्त में टेस्ट डेब्यू करने वाले 21 साल के ऋषभ पंत को टीम में मजबूती मिलती जा रही है क्योकिं उन्होने अभी तक अपने छोटे से टेस्ट करियर में दो शतक लगाए है। और उनके दोनो शतक विदेशी सरजमीं पर सामने आए है पहला शतक उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में मारा था और दूसरा शतक उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में मारा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चार टेस्ट मैचो की 7 इनिंग में पंत ने 350 रन बनाए है, जो कि पुजारा के बाद इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। जबकि स्टंप के पिछे से उन्होने चार टेस्ट मैचो में 20 कैच लपके है।
गांगुली ने पंत की प्रशंसा करते हुए कहा, ” वह एक बहतरीन खिलाड़ी है और इंडियन क्रिकेट का भविष्य है। वह इस पूरी सीरीज में अच्छी फार्म में दिखे, आगे भी वह ऐसे ही चमकेंगे।”
भारतीय टीम की एतिहासिक जीत पर गांगुली ने कहा: ” यह एक शानदार जीत है। टीम ने पूरी सीरीज में अच्छा क्रिकेट खेला साथ ही अच्छी बल्लेबाजी का भी जलवा दिखाया। टीम ने ज्यादातर इनिंग में 400 से 600 के बीच रन मारे जो की अहम था।”
2003-04 में कोहली के पक्ष की तुलना उनके पक्ष सहित 1-1 से करने के लिए कहने पर, गांगुली ने कहा: “मैं कभी तुलना नहीं करता। इसलिए मैं उस प्रश्न का उत्तर नहीं दे सकता।”
इस टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद भारत पहली एशियाई टीम है जिन्होनें ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है। साथ ही विराट कोहली भी एशिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए है जिन्होने अपनी अगुवाई में टीम को सीरीज जितवाई है। इससे पहले कोई एशियाई कप्तान इस कारनामे को पहले नही कर पाया है।