Sun. Oct 6th, 2024
    सौरव गांगुली, ऋषभ पंत

    दिल्ली कैपिटल्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 78 रन की आतिशी पारी खेली और टीम को 6 विकेट से जीत दर्ज करवाई। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद टीम के सलाहकार सौरभ गांगुली ने उन्हे अपनी गोद में उठा लिया था। इस पर युवा विकेटकीपर ने कहा इससे मुझे “विशेष महसूस” हुआ।

    जैसे ही पंत ने जीत के लिए सोमवार को जीत का छक्का लगाया, भारत के पूर्व कप्तान मैदान पर आए और उन्होने पंत को ऊपर उठा दिया।

    मैच खत्म होने के बाद पृथ्वी शॉ के साथ बातचीत करते हुए पंत ने कहा, ” जब मैं मैच खत्म करके पवैलियन की और लोट रहा था तो सब मेरे तरफ बहुत प्यार दिखा रहे थे। यह बहुत अच्छा था जब सौरव सर ने मुझे उठाया था, यह एक अलग अनुभव था।”

    उन्होने आगे कहा, ” हम टीम के साथ बड़े मैचो को खत्म करने की बात करते है, और जब हम वाकई ऐसा कर पाते है तो विशेष महसूस होता है।”

    जब उनसे उनकी पारी के बारे में पूछा गया, पंत ने कहा, ” बहुत अच्छा लग रहा था, खासतौर पर तब जब मैं आपके साथ मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहा था, मुझे यकीन था कि हम मैच समाप्त कर पाएंगे।”

    पंत ने शॉ से जोफ्रा आर्चर के खिलाफ उनके भाग्यशाली क्षण के बारे में पूछा, जब उन्होने एक फुल टॉस गेंद छोड़ दी थी और गेंद सीधे स्टंप पर जा लगी लेकिन लाइट जलती गिल्लियां नीचे मैदान पर नही गिरी।

    शॉ ने बताया, ” ऐसा अनुभव मेरा पहली बार था। मुझे यकीन नही हे रहा था ये हुआ क्या है। मुझ् लगा कि गेंद पर मेरा बल्ला लगा है। मुझे इसके बारे में तब पता लगा जब तुमने मुझे बताया था।”

    ओपनर शॉ 42 और ऋषभ पंत ने 84 रन की नाबाद पारी खेल टीम को 4 गेंद शेष रहते 192 रनो के लक्ष्य तक पहुंचा दिया था।

    राजस्थान के खिलाफ इस सीजन का अपना 7वां मैच जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स को पछाड़कर शीर्ष पर आ गई है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *