Thu. Dec 19th, 2024
    ऋषभ पंत

    क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर ने ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज मौजूदा पीढ़ी के वीरेंद्र सहवाग हैं।

    मांजरेकर ने फिर कहा कि वह सहवाग जैसे है, पंत को अलग तरह से व्यवहार किया जाना चाहिए और खेल को अपने तरीके से खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए।

    मांजरेकर ने अपनी ट्वीट में लिखा, ” पेनी कल रात मेरे लिए गिरा। ऋषभ पंत इस पीढ़ी के वीरु है। बल्लेबाज जिनसे अलग तरह से व्यवहार किया जाना चाहिए…वह उनमें से एक है। आप उन्हें या तो टीम में रख सकते है या तो ड्रॉप कर सकते है लेकिन आप उनमें बदलाव नही कर सकते।”

    बुधवार को पंत ने 21 गेंदो में 49 रन की पारी खेली जिसकी बदाैलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराने में कामयाब रही। आईपीएल के इतिहास में दिल्ली की टीम पहला नॉकआउट मैच जीती थी।

    21 वर्षीय बल्लेबाज इस समय आईपीएल में जबरदस्त फॉर्म में है और उन्होने अबतक खेले 15 मैचो में 450 रन बनाए है। उनके यह रन 163.3 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ आए है।

    पंत, जिनको एमएस धोनी के सन्यांस के बाद टीम का अभिन्न हिस्सा माना जा रहा है, उन्हे आगामी विश्वकप में टीम में जगह नही दी गई है। उनकी जगह दूसरे विकेटकीपर के रुप में दिनेश कार्तिक को चुना गया है क्योंकि उनके पास एक शानदार विकेटकीपिंग कौशलता है।

    ऋषभ पंत को टीम में जगह ना देने के बाद चयनकर्ताओं के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कहा था, ” आप सब इस बात से सहमत होंगे की ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक टीम में तब ही खेलेंगे जब एमएस धोनी चोटिल होंगे। एक महत्वपूर्ण मैच में एक अच्छा विकेटकीपर होना महत्वपूर्ण है। इसलिए हमने दिनेश कार्तिक के साथ गए है। यही एक कारण है जिसके कारण हमने दिनेश कार्तिक को चुना है वरना पंत भी यहां होते। पंत प्रतिभा से भरे हुए है और उनके पास हाथ में अभी बहुत समय है। दुर्भाग्यपूर्ण उन्हें, छोड़ गया।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *