Sun. Jan 19th, 2025
    ऋषभ पंत

    आखिरकार उन्हें विश्वकप की टीम में शामिल नही किया गया लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि ऋषभ पंत “भारतीय क्रिकेट का भविष्य है”।

    पंत ने इस आईपीएल सीजन में अबतक खेले 15 मैचो में 163.63 की स्ट्राइक रेट से 450 रन बनाए है और वह दिल्ली कैपिटल्स की सफलता का मुख्य केंद्र रहे है और उनकी टीम अब आईपीएल के फाइनल से महज एक कदम दूर है।

    टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने कॉलम में वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ” वह स्पष्ट रुप से भारतीय क्रिकेट का भविष्य है और मैं उससे बहुत खुश हूं जो परिपक्वता उसने इस टूर्नामेंट के दौरान दिखाई है, वह निराशा होंगे की वह एलिमिनेटर मैच में फिनिश नही कर पाए।”

    उन्होने आगे कहा, ” उन्होंने बासिल थम्पी पर एक बर्बर हमले के साथ अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। पंत को दूसरे छोड़ पर देखना दर्दनाक था क्योंकि वह गेंदबाजो पर जमकर बरस रहे थे।

    लक्ष्मण दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ से भी प्रभावित है।

    उन्होने लिखा, ” पृथ्वी शानदार थे। मैं उस निडरता से प्रभावित था जिसके साथ उन्होंने गेंद को गिराए जाने के बावजूद मारा।

    दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में 19.5 गेंद में जीत दर्ज की थी। जिसके बाद एसआरएच की टीम अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है और दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में जगह बनाने के लिए चेन्नई के लिए क्वालीफायर-2 में भिड़ना है।

    लक्ष्मण ने कहा, जिनकी टीम ने अंक तालिका में चौथे स्थान पर समाप्त किया है, “दिल्ली कैपिटल के हाथों सनराइजर्स हैदराबाद की हार, और आईपीएल 2019 से बाद में समाप्त होना, हमारे पूरे अभियान का प्रतीक था। हम अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर जरूरी नहीं थे, लेकिन हम संघर्ष करते रहे और जूझते रहे और अंत में, हम थोड़े कम हो गए।”

    क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार 10 मई को भिड़ेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *