ऋषभ पंत जो की हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचो में टीम में नजर आए थे। उन्हे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज और न्यूजीलैंड टूर में जगह नही दी गई है। लेकिन मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने जोर देकर कहा है युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभी भी 2019 विश्वकप योजनाओं का हिस्सा है।
21 साल के पंत ने अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 3 एकदिवसीय मैच खेले है जिसमें वह केवल 41 रन ही बना पाए है। और दूसरे विकेटकीपर के स्लाट के रूप में वह दिनेश कार्तिक से हार गए है। एमएस धोनी टीम में अभी भी विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद है, लेकिन प्रसाद ने बताया है कि पंत अभी भी दौड़ में है।
प्रसाद ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ” इसमे कोई शक नही है कि पंत विकेटकीपरों की विश्वकप की रेस से बाहर नही है। तीनो ही कीपर टीम में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। वह अभी भी हमारे विश्वकप 2019 का हिस्सा है।”
पंत चार टेस्ट मैचो की सीरीज में भी सबसे अधिक रन बनाने वालो की सूचि में दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्होने 4 टेस्ट मैचो की 7 इनिंग में 350 रन बनाए थे, जिसमें सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होनें नाबाद 159 रन की पारी खेली थी। वह अभी इंडिया-ए की टीम का हिस्सा जिनको इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैच खेलने है।
प्रसाद ने कहा, ” वह अकेले ऐसे विकेटकीपर है जिन्होने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट मैचो में शतक लगाया है। हमें उन्हें इस वक्त कुछ लक्ष्यो को पूरा करने का समय दे रहे है। अभी वह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच खेलेंगे फिर वह टीम में वापसी कर सकते हैं। सिडनी टेस्ट मैच की 159 रनो की पारी उनके करियर का महत्वपूर्ण मोड़ रहा है।”
“आजकल तुम बहुत युवा खिलाड़ियो को आराम करते देख रहे होगे। और इस खिलाड़ी ने हाल ही में चार टेस्ट मैचो और तीन टी-20 मैचो की सीरीज खेली है तो उन्हे आराम की भी जरूरत है। वह दोबारा और मजबूत खिलाड़ी के रूप में वापसी करेंगे।”