विश्वकप की 15 सदस्यीय टीम में जगह ना मिलने के बाद भी, युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आगे बढ़ते हुए विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को विश्वकप जीतने के घर चीयर कर रहे है। पंत को दूसरे विकेटकीपर के लिए 15 सदस्यीय विश्वकप टीम में नही रखा गया और उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम में रखा गया है। चयनकर्ता ने युवा खिलाड़ी की जगह अनुभवी को टीम में रखना सही समझा था। हालांकि, गैर-चयन ने पंत को दो बार के चैंपियन के लिए चीयर करने को नही रोका।
मंगलवार को विकेटकीपर बल्लेबाज ट्विटर पर गए और भारतीय टीम के लिए तीसरे बार विश्वकप के खिताब पर कब्जा करने के लिए ट्विट किया। पंत ने अपने ट्विट में लिखा, ” देश के लिए नीली जर्सी में होना सम्मान की बात है और उससे भी अच्छा टीम को विश्वकप के लिए चीयर करना है। उम्मीद है लड़के तीसरे बार कप को घर लाएंगे।”
Donning the blue for the nation is a feeling nothing else can even come close to 🙏🏻 Wishing Team India a killer run to the 🏆 Bring it home boys !! Good luck 💪🏻 🇮🇳 @BCCI #JaiHind pic.twitter.com/oN2gbrn4BP
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) May 28, 2019
कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम कि इंग्लैंड में एक आदर्श शुरुआत नही रही औऱ टीम ने अपना पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ गंवा दिया था। भारतीय टीम की पोल न्यूजीलैंड के गेंदबाजो के सामने खुलती नजर आई जहां ट्रेंट बोल्ट ने अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ध्वस्त कर दिया था। बाए हाथ का गेंदबाज न्यूजीलैंड के लिए मैच में हीरो रहा और उसने 4 विकेट चटकाए।
टीम से केवल रविंद्र जडेजा ऐसे बल्लेबाज था जो न्यूजीलैंड के गेंदबाजो के सामने डट के खड़े हुए और 50 गेंदो में 54 रन का पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम 39.2 ओवर खेलकर 179 रन का स्कोर खड़ा कर पाई। न्यूजीलैंड की टीमे नें 12.5 ओवर शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया था और टीम से रॉस टेलर और केन विलियमसन ने अर्धशतक जड़ा था।
हालांकि, पहले अभ्यास मैच में विफल होने के बाद, भारतीय बल्लेबाजो ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन किया और टीम ने 7 विकेट के नुकसान में 359 रन बनाए। जिसमें केएल राहुल और एमएस धोनी के बल्ले से शतक निकला। भारत अपने विश्वकप अभियान का पहला मैच दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को खेलेगा।