Mon. Nov 18th, 2024
    ऋषभ पंत

    दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 34वां मैच आज शाम दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा। जहां सबकी आंखे ऋषभ पंत पर होगी क्योंकि उन्हे विश्वकप की टीम 15 सदस्यीय टीम में जगह नही मिली है और अब प्रशंसक देखना चाहते है कि वह इस झटके को अपने बल्लेबाजी में कैसे उतारते है। विश्वकप की टीम की घोषणा के बाद ऋषभ पंत दिल्ली कैपटिल्स की टीम से मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगे।

    आम तौर पर हंसमुख पंत के चेहरे पर आज के मैच में एक गंभीर अभिव्यक्ति देखने को मिलेगी। टीम में जगह ना मिलने के बाद कल ऋषभ पंत नेट्स पर पसीना बहाते दिखे जहां वह बल्लेबाजी करते वक्त सभी गेंदे अपने बल्ले के मिडल पर खेल रहे थे। दिल्ली कैपिटल्स के नेट्स सेशन के दौरान उन्होने कुछ स्ट्रेट ड्राइव भी खेली जिन्हे फोटोग्राफरो नें अपने कैमरो में कैद किया।

    ऐसा लग रहा है कि पंत उन लोगों को गलत साबित करने के लिए कृतसंकल्प करेंगे – जिन्होंने अक्सर उन पर अपना विकेट फेंकने का आरोप लगाया है। नौजवान एकाग्रता का प्रतिरूप थे। उन्होंने लगभग एक घंटे तक बल्लेबाजी की, बहुत बाद में आने वाले बड़े बड़े शॉट खेले।

    नेटस् सेशन खत्म होने के कुछ घंटो के बाद पंत के लिए थोड़ी राहत वाली खबर आ गई थी कि उन्हे विश्वकप के लिए तीन खिलाड़ियो के स्टैंडबाई में जगह मिली है। लेकिन इस खबर में कोई प्रतिक्रिया नही है। क्योंकि वह एक अस्तय दुनिया में नही जीना चाहते है। वह वर्तमान में जीना चाहते है।

    दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने बाद में कहा कि उम्मीद थी कि पंत फ्रेंचाइज़ी के लिए अस्वीकृति को पर्याप्त रूप से प्रसारित करेंगे। पोंटिंग ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ” मुझे लग रहा है पंत को टीम में जगह नही दी गई है इसलिए वह अब इस आईपीएल में एक अलग खिलाड़ी के रुप में नजर आएंगे। मुझे यकीन है उनका दृढ़ संक्लप चमकेगा और वह बचे आधे टूर्नामेंट में ज्यादा से ज्यादा रन बनाएंगे।”

    आमने-सामने की टक्कर

    दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले तीन मैचो में जीत दर्ज की है और टीम इस समय एक अच्छे लय में है और 10 अंको के साथ अंक तालिका में चेन्नई के बाद दूसरे स्थान पर है। वही मुंबई इंडियंस की टीम की बात करे तो उन्होने आरसीबी के खिलाफ अपना पिछला मैच 5 विकेट से जीतकर अपने पिछले पांच मैचो में चार जीत दर्ज कर रखी है। उनके नाम भी अंक तालिका में 10 अंक है। अगर मुंबई आज का मैच जीतती है तो वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ जाएगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *