इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन जो हमेशा से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के समर्थन में रहे है उन्होने बुधवार रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऋषभ पंत की पारी देख उनके समर्थन में आवाज उठाई है।
अपने ट्विटर हैंडल का इस्तामाल करते हुए माइकल वॉन ने लिखा, ” ऋषभ पंत कैसे विश्वकप की टीम में नही हो सकते है। भारत के पास अभी भी बदलाव का समय है।”
How is @RishabPant777 not in the World Cup squad …… Pretty sure #India still have time to change …….. !!!!! #Bonkers #IPL19
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 8, 2019
भारतीय चयनकर्ताओं ने विश्व कप टीम में माध्यमिक विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत के ऊपर दिनेश कार्तिक को प्राथमिकता दी, एक ऐसा निर्णय जिसने क्रिकेट बिरादरी की मिश्रित प्रतिक्रिया को आकर्षित किया है। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ कार्तिक का बहुत अच्छा सीजन नहीं था, वहीं ऋषभ पंत दिल्ली की टीम के लिए बढ़िया फॉर्म में हैं।
ऋषभ पंत ने कल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले एलिमिनेटर मैच में 21 गेंदो में 49 रन की पारी खेल अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल के एक कदम और करीब पहुंचा दिया है। उन्होने अपनी पारी में 5 छक्के और दो चौके लगाए।
मैच के बाद पंत ने कहा, ” अगर आप सेट हो जाते है तो आपको टीम के लिए मैच खत्म करना होता है। अगली बार, मैं टीम के लिए मैच खत्म करने का प्रयास करुंगा। मैं केवल सकारात्मक रहने का प्रयास कर रहा था। टी-20 क्रिकेट में आपको एक बड़े ओवर की जरुरत होती है जब आपको 20 गेंदो में 40 रनो की जरुरत होती है। हम रोज अभ्यास करते है वो भी सामान्य गेंदबाज के साथ तब भी हम गेंद को देखते है गेंदबाज को नही। मैं आक्रमक हिट करने और गेंद को टाइम करने का प्रयास कर रहा था।”