भारतीय टीम के नए रिकॉर्ड धारक विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बताया की भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह “धोनी देश के हीरो है” और उन्होने यह भी कहा कि मुझे धोनी से बहुत कुछ सीखने को मिला है मुश्किल परिस्थिति मे कैसे धैर्य से काम लेना चाहिए यह में उनसे सीखा है।
पंत ने सोमवार को टेस्ट मैच मे 11 कैच लपकर दक्षिण-अफ्रीका के डीबिलियर्स और इंग्लैंड के जैक रसेल के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। इसी के साथ उन्होने अपनी ही टीम के विकेटकीपर ऋिधिमान शाह के 10 कैच का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
पंत ने टेस्ट मैच की पहली इनिंग मे 6 कैच लपक कर धोनी के एक इनिंग मे सबसे ज्यादा कैच करने के रिकॉर्ड की बराबरी की।
क्रिकेट.कोम.एयू से बात करते हुए पंत ने कहा “धोनी देश के हीरो है”, “मैने उनसे एक व्यक्ति और एक विकेटकीपर के रुप मे बहुत कुछ सीखा है, जब वह मेरे आसपास होते है तो मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ रहता हूं, अगर मे किसी परेशानी मे होता हू और उनसे अपनी परेशानी का हल पूछता हूं तो वह कभी मना नही करते।”
अपने रिकॉर्ड को लेकर पंत ने कहा की मैं रिकॉर्ड बनाने के लिए नही खेलता, हां अगर मैने बहुत कैच लिया तो यह मेरे लिए अच्छी बात है, मुझे यह नही पता था की यह रिकॉर्ड बन जाएगा।
ऋषभ पंत की यह विकेटकीपर के रुप मे दूसरी विदेशी टेस्ट सीरीज हैं, इससे पहले वह इंग्लैंड की सीरीज मे खेले थे, औऱ उसी सीरीज मे उन्होने डेब्यू किया था और इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच मे शतक भी जड़ा था।
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए ऐडिलेड टेस्ट मैच मे ऋषभ पंत ने अपनी विकेटकीपरींग से तो बहुत प्रसन्न् किया है, लेकिन वह इस मैच की पहली पारी मे 25 रन बनाकर नाथन लायन का शिकार हुए तो वही दूसरी इनिंग मे 28 रन बनाकर भी उन्हे लायन ने चलता किया।