जैसे की इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 12वें संस्करण के लिए केवल अब एक महीने का ही समय बचा है, ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के विकेटरकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को पहले ही चुनौती दे दी है।
पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से मिली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जहां उन्होने चार टेस्ट मैचो की 7 इनिंग में 350 रन बनाए थे- और वह चेतेश्वर पुजारा के बाद सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। अपनी इन बेहतरीन पारियो से उन्होने भारत की टीम को ऑस्ट्रेलिया में 71 साल बाद टेस्ट सीरीज जितवाई थी।
पंत को व्यापक रूप से खेल के तीनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम में धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में लाया जाएगा, जब एक बार दिग्गज अपने सन्यांस का ऐलान कर देते है।
आगामी आईपीएल अभियान के लिए एक नवीनतम प्रचार वीडियो में, पंत को दिल्ली कैपिटल्स की नई जर्सी की झलक दिखाते हुए देखा गया है – जिन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स से फिर से नियुक्त किया गया है – और लंबे समय से चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी पर वह इस वीडियो में गेंटलेट फेंक रहे हैं।
Mahi Bhai, Sab aap se seekha hai, toh aap ke saamne game toh dikhana banta hai! 😉#VIVOIPL mein milengey – Kya kehte ho, @msdhoni @StarSportsIndia @IPL pic.twitter.com/eoJXJmhbDX
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) February 23, 2019
पंत ने इस वीडियो में कहा है, ” माही भाई ना गुरू के सामान है। अगर माही भाई नही होते ना, पता नही मैं विकेटकीपर बल्लेबाज होता, नही होता। लेकिन इस बार में उनकी टीम पर ऐसा बरसूंगा की कैप्टन कूल, कूल नही रहेंगे। माही भाई तैयार रहना, गेम दिखाने आ रहा हूं।”
धोनी को पंत के वीडियो को देखने वाले कैमरे पर एक स्टैनच लुक देते दिखाया गया है।
पंत ने यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से कैपशन के साथ साझा किया है, ” माही भाई, सब आप से सीखा है, तो आपके सामने गेम दिखाना तो बनता है। विवो आईपीएल में मिलेंगी क्यो कहते हो।”
आईपीएल के 12वें संस्करण की शुरूआत 23 मार्च से हो रही है और पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल बैंगलोर चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा।