Sat. Nov 23rd, 2024
    कगिसो रबाडा

    कगिसो रबाडा का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 का सफर शानदार रहा लेकिन अब वह इंजरी के कारण आईपीएल के शेष बचे मैचो से बाहर हो गए है। 23 वर्षीय यह तेज गेंदबाज इस समय 12 मैचो में 25 विकेट के साथ पर्पल कैप का प्रबल हकदार बना हुआ है। हालांकि, अब वह इंजरी से उभरने के लिए स्वदेश वापस लौट गए है। इससे पहले उनकी राष्ट्रीय टीम के साथी डेल स्टेन भी इंजरी के कारण आरसीबी की टीम को अलविदा बोलकर स्वेदश वापस लौट गए थे।

    कगिसो रबाडा का मानना है कि उनके टीम के साथी ऋषभ पंत को भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिलनी चाहिए। उन्होने विकेटकीपर बल्लेबाज को “अविश्वसनीय खिलाड़ी” बताया है और कहा है कि वह टीम को अकेले अपने दम पर भी मैच जितवा सकते है। रबाडा ने यह भी कहा कि 21 वर्षीय बल्लेबाज इस समय अपने खेल के शीर्ष पर है।

    रबाडा ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में कहा, ” पंत अविश्वसनीय खिलाड़ी है। उनके पास अकेले दम पर मैच जितवाने की क्षमता है। मैं यह नहीं कहूंगा कि मुझे खुशी है कि वह विश्व कप में नहीं आ रहे हैं, प्रत्येक टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं। सभी का काम कट जाता है। जब आप पंत के खिलाफ खेलते हैं तो आपको अपने ए गेम पर होना होता है। मैंने सोचा था कि वह भारतीय टीम में होंगे।”

    इस साल पंत शानदार फॉर्म में है

    पंत ने इस आईपीएल में खेले अबतक 13 मैचो में 348 रन बनाए है जिसमें उन्होने 31.63 की औसत और 160 से ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ दो अर्धशतक भी जड़े है। इस सीजन उनका प्रदर्शन पिछले सीजन से कुछ कम है, लेकिन फिर भी पंत ने अपनी बल्लेबाजी से बहुत सुर्खिया बटौरी है। उन्होने मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स दोनो टीमो के खिलाफ 78 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दर्ज करवाई थी।

    टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पंत को विश्वकप की रेस में शामिल किया गया था लेकिन वह 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे क्योंकि उनसे आगे विकेटकीपिंग के कौशल को देखते हुए अनुभवी दिनेश कार्तिक को चुना गया है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *