भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रविवार 24 मार्च मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में एक आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली जिससे दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 213 रन बनाने में कामयाब रही। तीन बार आईपीएल विजेता रह चुकी टीम के खिलाफ पंत की इस पारी ने एमएस धोनी के एक बहुत लंबे अंतराल से चले आ रहे रिकॉर्ड को पछाड़ा है।
पंत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ लीग के तीसरे मैच में केवल 18 गेंद खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होने मुंबई इंडियंस के खिलाफ किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज अर्धशतक लगाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड धोनी के नाम 20 गेंदो में था। लेकिन यह शतक आईपीएल में कोई सबसे तेज अर्धशतक नही है। केएल राहुल के नाम पिछले सीजन में सबसे तेज अर्धशतक है, उन्होने दिल्ली के ही खिलाफ 14 गेंदो में अर्धशतक लगाया था। सुनील नारायण और युसूफ पठान इस सूची में दूसरे स्थान पर है। दोनो ही खिलाड़ियो ने 15 गेंदो में अर्धशतक लगाया है।
सबकी निगाहे कल के मैच में पंत पर थी जब वह पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचो में वह अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए थे। जहां उन्हे कई परेशानियो का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2019 पंत के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि वह विश्वकप की टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में जकगह बनाना चाहते है।
कल के मैच में पंत के लिए मंच पहले से ही तैयार था, लेकिन उनके आते ही दिल्ली का स्कोरबोर्ड और तेजी से बढ़ने लग गया। उन्होने जसप्रीत बुमराह की गेंदो को भी नही छोड़ा और उन्हें इस तेज गेंदबाज की गेंद में दो छक्के औऱ दो चौके लगाए। मैच में 27 गेंदो का सामना करते हुए, पंत ने 7 चौके और 7 छक्के जड़े और 288.89 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 78 रन बनाए।
आप पंत की आतिशी पारी यहां देख सकते है-
Rishabh Pant's 27-ball 78* rampage https://t.co/6UhODtEgZd via @ipl
— Srinivas Reddy (@Sriniva27039143) March 24, 2019
दिल्ली की पारी खत्म होने के बाद कॉलिन इंग्राम ने कहा, ” मुझे लगता है यह (पंत) पिछले सीजन की तरह खेल रहा है। मैंने उन्हे पिछले सीजन खेलते देखा था। वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, जिस प्रकार वह अभ्यास करते है- वह सराहनीय है।”