Sun. Jan 19th, 2025
    ऋषभ पंत

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की प्रशंसा की और कहा की वह अगले एडम गिलक्रिस्ट हो सकते है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे आखिरी और चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने पहली पारी में 159 रन की पारी खेली थी।

    रिकी पोंटिंग ने कहा, ” वह एक वास्तविक प्रतिभा है और अविश्वसनीय बल्लेबाज है जो गेंद को अच्छे से मारते है। वह अपने खेल के अच्छी तरीके से समझता है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं दिल्ली कैपिटल्स की टीम से उनका कोच हूं।”

    क्रिकेट.कोम.एयू से बात करते हुए पोंटिंग ने कहा, उन्हे अपने खेल में थोड़ा और ध्यान देने की जरूरत है, जिससे वह एक अच्छे बल्लेबाज के रूप में निखर कर सामने आ सकते है। हम उसके बार में कमेंट्री बॉक्स में बात करते है कि वह एक तरीके से एडम गिलक्रिस्ट जैसे है।”

    एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रह चुके है। उन्होनें अपने करियर के 69 टेस्ट मैचो में 47.6 की औसत से 5570 रन बनाए थे। वही उन्होने अपने देश के लिए 287 एकदिवसीय मैच खेल थे जिनमें उन्होने 35.89 की औसत से 9619 रन बनाए थे।

    शुक्रवार को, पंत केवल ऐसे पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए थे जिन्होनें ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक जड़ा है। उन्होनें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 159 रन की पारी खेली थी और रविंद्र जडेजा के साथ 204 रन की साझेदारी की थी। जिसके बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली नें पारी को 622 रन पर घोषित कर दिया था।

    21 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एमएस धोनी के 13 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। वह अब भारतीय विकेटकीपर के रूप में सबसे उच्चतम स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। इससे पहले साल 2006 में धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन बनाए थे।

    रिकी पोंटिंग को विश्वास है कि पंत टेस्ट क्रिकेट में एमएस धोनी से ज्यादा शतक बनाएंगे।

    पोंटिंग ने कहा ” हम हर समय धोनी और जो धोनी नें इंडियन क्रिकेट में अपना प्रभाव छोड़ा है उसकी बात करते है। उन्होनें भारतीय टीम की तरफ से बहुत टेस्ट क्रिकेट खेली है लेकिन वह केवल छह शतक ही लगा पाए है। ऋशभ पंत उनसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाएंगे।”

    ऋषभ पंत के इस शानदार शतक के लिए एडम गिलक्रिस्ट ने भी उनकी प्रशंसा की थी। गिलक्रिस्ट नें फॉक्स्पोर्ट्स.कोम.एयू से बात करते हुए उन्होने कहा था कि “आज (शुक्रवार) उन्होनें बहुत अच्छी पारी खेली है। वह एक क्रिकेटर है जिनकी पारी मैंने खुशी से देखी, वह मनोरंजक खिलाड़ी है। गिलक्रिस्ट का मानना है वह एक सफल टेस्ट क्रिकेटर बन सकते है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *