इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को अपने दिल की बात कहने के लिए जाना जाता है और सिडनी में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की 34 रन की हार से पहले भी, वॉन ने कहा था कि टेस्ट विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैसे इस भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए, भले ही वह बल्लेबाज के रूप में हो। भारतीय टीम चयनकर्ताओ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से पंत को आराम दिया है, क्योंकि वह इससे पहले नॉनस्टॉप क्रिकेट खेलते आए है।
ट्विटर पर वॉन ने लिखा, ” बिना किसी सवाल के, ऋषभ पंत को भारतीय एकदिवसीय टीम में होना चाहिए था, भले ही उन्हें बल्लेबाज रूप में टीम में रखा जाना चाहिए।”
Without question @RishabPant777 has to be in this Indian ODI team .. !! #AUSvIND .. Even if he plays just as a Batsman ..
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 12, 2019
उपकप्तान रोहित शर्मा ने पहले एकदिवसीय मैच में शानदार शतक लगाया लेकिन टीम शनिवार को सिडनी में मैच नही जीत पाई क्योकि टीम की बल्लेबाजी में ज्यादा ताकत नही दिखी। यह पहली बार नही हुआ कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ा है और भारत को हार नही मिली है। ऐसा चौथी बार हुआ है जब हिटमैन ने शतक जड़ा है और भारतीय टीम को हार मिली है।
मेलबर्न, पर्थ और ब्रिसबेन के बाद सिडनी को उन प्रतिष्ठित मैदानो में जोड़ा गया है जहा रोहित शर्मा ने शतक जोड़े है और टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
रोहित ने मैच खत्म होने के बाद कहा था कि विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आना चाहिए क्योकि वह उनका आदर्श बल्लेबाजी स्थान है। रोहित और धोनी ने पहले वनडे मैच में 100 से ज्यादा रनो की साझेदारी की थी, जबकि भारतीय टीम को 4 रन के स्कोर पर 3 झटके लग गए थे। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरीके से असफल रहे थे।
मैच के बाद रोहित ने कहा था, धोनी को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आना चाहिए, जिस पॉजिशन पर अभी अंबाती रायडु बल्लेबाजी करते है। रोहित ने पहले वनडे मैच के बाद रिपोटर्स से कहा ” व्यक्तिगत रूप से मुझे हमेशा लगता है उनको नंबर चार पर बल्लेबाजी करनी चाहिए जो टीम के लिए फायदेमंद साबित होगी। इस समय रायडु नंबर चार पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है, अब यह टीम के कप्तान और कोच पर निर्भर है कि वह इस बारे में क्या सोचते है। व्यक्तिगत रूप से मैं खुश होऊंगा अगर धोनी नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे तो।”