Thu. Dec 19th, 2024
    hrithik roshan sussanne khan

    मुंबई, 20 जून (आईएएनएस)| अभिनेता ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन के साथ इस वक्त चल रहे पारिवारिक तनावों के बीच अब ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान उनके बचाव में सामने आईं हैं।

    सुजैन ने इंस्टाग्राम पर अपने लिखे एक नोट को बुधवार को शेयर किया, इसमें लिखा है, “अपनी जिंदगी में इस परिवार की एक करीबी सदस्य होने के नाते अपने अनुभवों से मैं सुनैना को जानती हूं, वह एक बहुत ही प्यारी, स्नेहमयी शख्स है जो एक दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति में हैं।”

    सुजैन ने आगे लिखा, “सुनैना के पिता की तबीयत अभी ठीक नहीं है और उनकी मां भी असुरक्षित हैं। कृप्या परिवार के इस कठिन समय का इज्जत करें, प्रत्येक परिवार एक ऐसे वक्त से गुजरता है। इस परिवार के साथ काफी लंबे समय तक जुड़े रहने के चलते मैं यह कह रही हूं।”

    सुनैना ने कहा है कि वह “नर्क में जी रही थी।”

    सुनैना ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा, “जहन्नुम में जीना जारी है..मैं थक चुकी हूं। इन सबमें मैं कंगना को अपना समर्थन देती हूं।”

    अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन ने बुधवार को आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि रोशन परिवार ने सुनैना पर हाथ उठाया है क्योंकि वह दिल्ली के एक मुस्लिम लड़के से प्यार करती है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *