Thu. Jan 23rd, 2025
    hrithik roshan yami gautam

    बीजिंग, 3 जून (आईएएनएस)| बीते सालों में चीन बॉलीवुड फिल्मों के लिए एक बड़ा बाजार बनकर उभरा है। कई बॉलीवुड फिल्मों ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। हाल ही में चीन में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और तब्बू की फिल्म ‘अंधाधुन’ ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की। अब चीन में बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म ‘काबिल’ रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 5 जून को चीन में रिलीज होगी।

    साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘काबिल’ ने भारत में 100 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की थी। अब दो साल बाद इसे चीन में रिलीज किया जा रहा है। ऋतिक रोशन और यामी गौतम अपनी फिल्म ‘काबिल’ का प्रचार करने के लिए चीन आए हुए हैं।

    hrithik roshan yami gautam

    रविवार (2 जून) को चीन की राजधानी पेइचिंग में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ, जिसमें भारी संख्या में चीनी फैंस मौजूद थे। वहां मौजूद चीनी दर्शक ऋतिक रोशन की दमदार एक्टिंग और फिल्म की कहानी से मोहित हो गए। उन्होंने ऋतिक रोशन को एक नया नाम ‘ता शुआई’ दिया, जिसका अर्थ है बेहद खूबसूरत। ऋतिक रोशन को भारत में ‘ग्रीक गॉड’ के रूप में भी जाना जाता है।

    ऋतिक रोशन ने फिल्म के प्रीमियर के बाद मीडिया और अपने चीनी फैंस के साथ बातचीत की। उन्होंने चीनी भाषा में ‘निहाओ’ बोलकर सबका अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि चीन में आकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है और यहां चीनी लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है। उन्होंने चीनी लोगों के बारे में बात करते हुए कहा, “चीनी लोग बहुत ज्यादा खुले विचारों के हैं और उन्हें अच्छी फिल्मों और अन्य संस्कृतियों से रूबरू होना पसंद है। हमें भी चीन के लोगों से कुछ सीखना चाहिए।”

    hrithik roshan yami gautam

    अपनी फिल्म ‘काबिल’ के बारे में बात करते हुए ऋतिक ने कहा कि यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है और भारतीय सिनेमा में यह पहली ऐसी फिल्म है, जो दो अंधे प्रेमियों की कहानी है। फिल्म में नेत्रहीन युवक बने ऋतिक का कहना है कि इस फिल्म के मुख्य किरदार का रोल निभाना सरल रहा, क्योंकि वह अपने आपको कहीं न कहीं उस मुख्य किरदार के करीब पाते हैं।

    ‘काबिल’ चीन में रिलीज होने वाली ऋतिक की पहली फिल्म है। यह फिल्म भारत में हिट साबित हुई थी। ऋतिक और यामी दोनों ही चीन में अपनी फिल्म की रिलीज को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। फिल्म में नेत्रहीन युवती का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री यामी गौतम ने कहा, “इस फिल्म की कहानी प्रेरणादायक है। यह फिल्म बताती है कि आप में कमजोरी होने के बावजूद असंभव को संभव बनाने की काबिलियत है। यह फिल्म किसी शख्स की छुपी हुई क्षमताओं को दर्शाने के बारे में है।”

    ऋतिक की अगली फिल्म ‘सुपर 30’ भी रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें वह एक गणितज्ञ की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म गणितज्ञ आनंद कुमार की बायोपिक है, जिन्होंने तमाम गरीब बच्चों को आईआईटी के लिए कोचिंग दी और उनके पढ़ाए बच्चों ने क्वालिफाई भी किया।

    बता दें कि संजय गुप्ता निर्देशित ‘काबिल’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में ऋतिक और यामी दोनों अंधे दिखाए गए हैं, जिसमें यामी की मौत हो जाती है और ऋतिक रोशन उसका बदला लेते हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *