Mon. Dec 23rd, 2024
    ऋचा चड्ढा की आगामी शकीला बायोपिक होगी अगस्त में रिलीज़

    बॉलीवुड स्टार ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) को दक्षिण अभिनेत्री शकीला की बायोपिक किये एक साल हो गया है लेकिन फिल्म की रिलीज़ डेट का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिल्म पिछले साल ही तैयार हो गयी थी लेकिन इसमें कुछ पोस्ट-प्रोडक्शन काम चल रहा था और इसलिए इसकी रिलीज़ में देरी आती चली गयी।

    हालांकि, अब लग रहा है कि इस राज़ से पर्दा उठ गया है कि फिल्म कब रिलीज़ होगी। बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार, फिल्म से जुड़े कुछ अंदरूनी सूत्रों को कहना है कि फिल्म अगस्त में रिलीज़ हो रही है और मेकर्स जल्द ही रिलीज़ डेट की घोषणा कर देंगे।

    Related image

    Image result for Shakeela calendar

    ऋचा इस फिल्म में अत्यंत मोहक दक्षिण अभिनेत्री शकीला का किरदार निभा रही हैं जिन्होंने सारे स्टीरियोटाइप तोड़ कर अपने लिए इतनी शोहरत हासिल की।

    रिचा ने शकीला के किरदार में आने के लिए बेली डांसिंग सीखने के लिए विशेष प्रशिक्षण लिया। यह पहली बार है जब रिचा सेल्युलाइड पर एक बेली डांस नंबर पर परफॉर्म करती नजर आएंगी। फिल्म को और बढ़ावा देने के लिए, निर्माताओं ने हर पेज पर शकीला के रूप में ऋचा के कस्टम निर्मित पोस्टर के साथ एक कैलेंडर जारी किया था।

    Image result for Shakeela calendar

    Image result for Shakeela calendar

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *