Thu. Jan 23rd, 2025
    ऋचा चड्ढा:

    बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि अच्छे कलाकारों के लिए हमेशा एक जगह होती है।

    अभिनेत्री जिन्होंने 2008 में फिल्म ‘ओये लकी लकी आये’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वास्सेपुर’ में अपने प्रदर्शन के लिए न केवल दर्शको से बल्कि फिल्म समीक्षकों से भी बहुत सराहना मिली थी।

    कुशल अभिनेत्री ने कहा कि अगर व्यक्ति में प्रतिभा है हो तो फिल्म इंडस्ट्री में उसे काम की कभी कोई कमी नहीं होगी।

    richa chada

    पीटीआई को उन्होंने बताया-“अच्छे अभिनेताओं के लिए हमेशा पर्याप्त जगह होती है। मुझे कभी काम की कमी नहीं हुई। ऐसा एक भी साल नहीं रहा है जब मेरा काम नहीं रिलीज़ हुआ हो। अपनी डेब्यू फिल्म से ही मैं हर साल काम कर रही हूँ।”

    “अच्छे काम का एक स्नोबॉल इफ़ेक्ट होता है, ये हमेशा और भी ज्यादा अच्छे काम की तरफ ले जाता है।”

    अभिनेत्री ने उस तथ्य की भी सराहना कि कि इन दिनों दर्शक सीधे सीधे एक बुरी फिल्म को रिजेक्ट कर देते हैं भले ही उसमे स्टार्स क्यों ना हो, लेकिन अभिनेत्री का मानना है कि स्टार सिस्टम इतनी जल्दी गायब नहीं होने वाला है।

    richa

    उनके मुताबिक, “यहां यह हॉलीवुड की तरह बन सकता है, जैसे कि हर कोई अच्छा है और उसमें क्षमता है लेकिन केवल कुछ ही वहां पहुँच पाएंगे जैसे लियोनार्डो डिकैप्रियो, मेरिल स्ट्रीप आदि। इसके अलावा, वे लोग जो डिजिटल स्पेस पर प्रसिद्ध हैं या यूट्यूबर्स हैं, उनके अपने खुद के दर्शक होंगे और ये सभी लोग स्टार्स होंगे।”

    ऋचा शुक्रवार को भारत के पहले एमएक्स 4 डी ईएफएक्स थिएटर के शुभारंभ के मौके पर बोल रही थीं।

    अभिनेत्री फ़िलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘शकीला’ की रिलीज़ का इंतज़ार कर रही हैं। इसके बाद वह फिल्म ‘सेक्शन 375’ और ‘पंगा’ में भी दिखाई देंगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *