Sun. Jan 5th, 2025
    उर्वशी ढोलकिया: टीवी पर हर उम्र के अभिनताओं के लिए काम है

    लोक्रपिय अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया का कहना है कि टीवी इंडस्ट्री हर उम्र के लोगो के लिए दयालु है। 41 की उम्र में, अभिनेत्री रियलिटी शो ‘नच बलिये 9’ में नज़र आती हैं। उससे पहले वह सुपरनैचरल शो ‘चंद्रकांता एक मायावी प्रेम गाथा’ में काम कर चुकी हैं।

    अभिनेत्री ने PTI को बताया-“टीवी इंडस्ट्री विकसित हुई है और सभी अभिनेताओं के लिए, आयु समूहों में काम करने के लिए जगह है। मायने ये रखता है आपमें बहुत सारी प्रतिभा, कड़ी मेहनत और भाग्य हो और मुझमे तीनों का मिश्रण है। मैं खुश हूँ जिस तरह से लोग मुझे एक अलग तरीके से देखते हैं। निर्माता विविध कार्यों के लिए मुझसे संपर्क करते हैं क्योंकि उन्हें मुझ पर विश्वास है कि मैं कर सकती हूँ।”

    Image result for Urvashi Dholakia

    अभिनेत्री का कहना है कि 2000 के दशक की शुरुआत में भी टीवी को शीर्ष से ज्यादा और प्रतिगामी माना जाता था, लेकिन अभी भी ऐसे शो हैं जिन्हें दर्शक अब भी याद करते हैं।

    उनके मुताबिक, “आज भी टीवी को बड़े पैमाने पर देखा जाता है और बहुत लोग इसे देखते हैं। टीवी अभी भी राज़ कर रहा है। हम ‘कसौटी ज़िन्दगी के’, ‘कहीं तो होगा’ और अन्य शोज करके भाग्यशाली हैं जिन्हे दर्शको ने स्वीकार किया था। टीवी ने विकास किया है और मुझे लगता है कि मैं भी इसके साथ विकसित हुई हूँ।”

    Image result for Urvashi Dholakia

    “हम दोनों बहुत ही खूबसूरती से बूढ़े हो रहे हैं। पहले टीवी इतना बड़ा नहीं था। नाम के ही कुछ चैनल थे लेकिन आज बहुत सारे चैनल और शोज हैं। वो वक़्त चला गया जब एक केवल एक शो प्रमुख होता था। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूँ कि जो शोज हमने किये, वे अभी भी दर्शको के दिमाग में बसे हैं।”

    अभिनेत्री सात साल के अन्तराल के बाद, टीवी शो ‘नच बलिये 9’ से नॉन-फिक्शन में वापसी कर रही हैं। सलमान खान द्वारा निर्मित शो में वर्तमान जोड़ियो के साथ साथ पूर्व जोड़ियाँ भी नज़र आएंगी। शो में उर्वशी ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा के साथ हिस्सा लिया है।

    URVASHI-ANUJ

    इस पर कोमोलिका कहती हैं-“कांसेप्ट अलग और दिलचस्प था इसलिए मैंने इसे मौका दिया। चूँकि सलमान इसका निर्माण कर रहे हैं, इसलिए मैं ज्यादा उत्साहित थी।”

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *