Thu. Dec 19th, 2024
    नच बलिए 9: जानिए उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा के प्यार से ब्रेक-अप तक का सफर

    टीवी रियलिटी शो ‘नच बलिए 9′ शुरू हो चूका है और सभी जोड़ियों और जजों का खुलासा भी हो गया हैं। सलमान खान इस सीजन का निर्माण कर रहे हैं और इसलिए इस बार वर्तमान जोड़ियों के साथ साथ तीन पूर्व जोड़ियां भी नज़र आएँगी। अभिनेत्री रवीना टंडन और कोरियोग्राफर-निर्देशक अहमद खान शो को जज करेंगे। सबसे पहले उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा का प्रोमो बाहर आया था जिसने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया।

    कसौटी ज़िन्दगी के अभिनेत्री उर्वशी ने अनुज को चार सालों तक डेट किया था और अपने रिश्ते को इस तरह छिपा कर रखा कि किसी को इसकी भनक तक न पड़ने दी। दोनों को कई समारोह में साथ हिस्सा लेते देखे गया और 2011 में इनकी करीबी की खबरें भी बनने लगी थी, हालांकि, दोनों ने सबसे यही कहा कि वह अच्छे दोस्त हैं।

    URVASHI-ANUJ

    खबरों के अनुसार, दोनों ने चार साल तक डेट करने के बाद आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया। ऐसा कहा जाता है कि अनुज की माँ उनके रिश्ते के खिलाफ थी क्योंकि उर्वशी उनके बेटे से उम्र में काफी बड़ी थी और उनके दो बेटे भी थे। जनवरी 2018 में दोनों को एक समोरह के दौरान साथ देखा गया जहाँ दोनों ने अच्छा समय साथ में बिताया। दोनों ब्रेक-अप के बाद भी, अच्छे दोस्त हैं और इसलिए शो में हिस्सा लेने के लिए आये हैं।

    Related image

    उर्वशी के अतीत की बात करें तो उन्होंने 16 साल की उम्र में शादी कर ली थी और फिर 17 साल की उम्र में अपने जुड़वाँ बेटे- सागर और क्षितिज को जन्म दिया। शादी के डेढ़ साल बाद, दोनों का तलाक हो गया और उर्वशी ने अकेले ही अपने बच्चो का पालन पोषण किया।

    urvashi with her sons

    उर्वशी और अनुज को जब शो का प्रस्ताव मिला था तो उन्होंने इस्पे बहुत सोच-विचार किया और तब इसके लिए राज़ी हुए। दोनों अच्छे दोस्त हैं और दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि कैसे ब्रेक-अप के बाद भी, दोस्त बनकर रहा जा सकता है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *