Sun. Jan 19th, 2025
    उरी ट्रेलरस्रोत: ट्विटर

    विक्की कौशल की फ़िल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। फ़िल्म में विक्की कौशल के अलावा यामी गौतम, परेश रावल, मोहित रैना और कृति कुल्हारी मुख्य भूमिका में हैं।

    आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म को रोनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। फ़िल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज़ होने वाली है।

    यह फ़िल्म उरी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा किये गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। ट्रेलर के शीर्षक में फ़िल्म निर्माताओं ने लिखा है कि, “आज तक हमारी सहनशीलता को हमारी कमजोरी समझती जाती थी मगर अब नहीं। ये नया हिन्दुस्तान है। ये हिन्दुस्तानी घर में घुसेगा भी और मारेगा भी।”

    यह फ़िल्म भारत के सिपाहियों को समर्पित की गई है। फ़िल्म के सभी कलाकारों ने ट्रेलर के रिलीज़ की सुचना अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। फ़िल्म के ट्रेलर की समीक्षक काफी तारीफ़ कर रहे हैं। गौरतलब है कि 18 सितम्बर 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी पर हमला किया गया था।

    यह हमला पिछले 20 सालों में सबसे भयानक माना गया है। इसके बाद पुरे देश में विरोध प्रदर्शन किये जा रहे थे और भारत सरकार ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कराई थी।

    क्या आपने उरी का ट्रेलर देखा? आपको यह कैसा लगा कमेंट करें और हमें बताएं?

    यह भी पढ़ें: जीरो का नया गाना हुआ रिलीज़: देखें शाहरुख़, सलमान, गणेश आचार्य और रेमो डिसूजा का कमाल का डांस

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *