Sun. Dec 22nd, 2024
    UMA BHARTI AND UDDHAV THAKRE

    केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने रविवार को कहा कि राम मंदिर पर सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का ही एकाधिकार नहीं है।  उन्होंने सभी पार्टियों को राम मंदिर निर्माण के लिए साथ आने की अपील की।

    उन्होंने कहा ‘भगवान राम सबके हैं। राम मंदिर पर सिर्फ भाजपा का एकाधिकार नहीं है। मैं समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, अकाली दल, आज़म खान, ओवैसी सबसे अपील करती हूँ कि मंदिर निर्माण के लिए आगे आएं।

    उन्होंने अयोध्या आ कर राम मंदिर मुद्दे का समर्थन करने के लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की तारीफ़ की।

    एनडीए में भाजपा की सहयोगी और कई मुद्दों पर उसकी आलोचना करने वाली शिवसेना ने भाजपा को चेतावनी देते हुये कहा कि अगर मंदिर नहीं बना तो केंद्र मे सरकार भी नहीं बनेगी। शिवसेना प्रमुख ने मंदिर निर्माण के लिए सरकार को संसद में अध्यादेश लाने के लिए कहा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

    उद्धव ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि या तो मंदिर का निर्माण करो या फिर ये स्वीकार करो कि ये चुनावी जुमला था।

    उद्धव ठाकरे ने परिवार सहित रामलला के दर्शन किये और कहा कि चुनाव आने वाले हैं और संसद का एक ही सत्र बचा है। सरकार को इसी सत्र में मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाना चाहिए।

    ठाकरे ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने घोषणापत्र ने कहा था कि राम मंदिर के संभावित समाधान संविधान के दायरे में रहते हुए खोजे जाएंगे। उन्होंने सवाल किया कि ‘पिछले 4 सालों में कितने समाधान प्रस्तुत किये गए? क्या आप अभी तक मंदिर निर्माण के उपाय ही खोज रहे हैं?’

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *