Mon. Dec 23rd, 2024
    mehbooba mufti and omar abdullah

    कश्मीर के नेताओं ने केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि निर्दोष कश्मीरियों पर उनके धर्म व जाति के आधार पर हमला करके सरकार शहीद सीआरपीएफ जवानों को किस तरह का सम्मान दे रही है।

    मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह व महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से संयुक्त रुप से अपील की है कि “सरकार वहां रह रहे मासूमों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। साथ ही कश्मीर में शांति स्थापित करे।” कश्मीरी लोगों पर आत्याचार से दु:खी होकर उन्होंने कहा कि, “कश्मीरियों पर हमला करते सरकार देश के अन्य समुदायों से उन्हें अलग कर रही है। न चाहते हुए भी हम बंट रहे हैं, वही हो रहा है जो आंतकवादी चाहते थे।”

    एनसीपी प्रमुख उमर अब्दुल्लाह व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का मानना है कि, “मासूम कश्मीरियों पर हमला करके सरकार उन्हें यह महसूस करा रही है कि इस घाटी के बाहर उनका कोई भविष्य नहीं है।”

    उन्होंने कहा कि, “आंतक के बदले आंतक आसान है लेकिन सरकार को यह समझना चाहिए की सीआरपीएफ काफिले पर हमला कश्मीरी मुस्लिम या मुसलमानों ने नहीं किया था। इसलिए सभी को एकजुट होना होगा ऐसे एक-दूसरे पर दोषारोपण करके कुछ हासिल नहीं होगा।”

    साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि, “बड़ा आश्चर्य हो रहा है हमें यह देखकर कि लोग संतों व आंतकवादियों को एक ही तरह समझ रहे हैं। कोई हमारा दर्द नहीं समझ रहा है।”

    उन्होंने सरकार से कश्मीर को एक स्थिर शासन व्यवस्था देने का आग्रह किया है। ताकि लोग डर-डर के न जिऐं। इसके अलावा उन्होंने मीडिया पर कश्मीर और भारत के बीच भेदभाव करने का आरोप लगाया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *