Mon. Dec 23rd, 2024
    उबर

    दिग्गज़ कैब सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने पेंसिलवेनिया परिवहन विभाग में एक अर्जी दायर की है, जिसके अनुसार उबर सार्वजनिक सड़कों पर फिर से अपनी सेल्फ ड्राइविंग कारों का परीक्षण करना चाहती है।

    मालूम हो कि करीब आठ महीने पहले उबर की इसी सेल्फ ड्राइविंग कार ने परीक्षण के दौरान ही एरिज़ोना में एक पैदल यात्री को कुचल दिया था, जिसके बाद उस यात्री की मौत हो गयी थी।

    उबर ने अपनी अर्जी में बताया है कि वो अब अपना परीक्षण पीटर्सबर्ग में करना चाहती है। इसी के साथ उबर ने विभाग को बताया है कि वो परीक्षण के दौरान इन कारों में दो प्रशिक्षित चालकों को भी बैठाएंगे, जो किसी भी अनहोनी को भाँप कर कार को अपने नियंत्रण में ले लेंगे।

    एरिज़ोना में हुई घटना की जांच करते हुए पोलिवे ने बताया था कि उस कार में भी उबर ने एक चालक को बिठाया था, लेकिन घटना के दौरान वो चालक अपने मोबाइल पर कोई विडियो देखने में व्यस्त था, जिसके चलते वह घटना घटी। मरने वाली महिला की उम्र 49 साल थी।

    उस घटना के दौरान कार के सिस्टम ने महिला से टकराने के 6 सेकंड पहले ही महिला की स्थिति को भाँप लिया था, लेकिन कार का औटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम बंद होने चलते उस कार में ब्रेक नहीं लग पायी जिससे कार उस महिला के ऊपर से निकाल गयी थी।

    हालाँकि उबर ने कहा है कि इस तकनीक से सभी को काफी मदद मिलेगी। इसी के साथ यह तकनीक कैब व्यवसाय को एक स्तर ऊपर उठाने में मदद करेगी।

    इसी के चलते उबर ने 70 पेज की एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें ये बताया गया है कि उबर इन कारों में बैठने वाले ड्राईवरों को और भी प्रशिक्षण दे रही है।

    इसी के साथ अब पेंसिलवेनिया परिवहन विभाग के पास उबर की अर्जी मंजूर या खारिज करने के लिए 13 नवंबर तक का समय है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *