Thu. Jan 23rd, 2025
    उन्मुक्त चन्द

    एक समय पर भारतीय अंडर 19 विश्वकप विजेता भारतीय टीम के कप्तान रहे उन्मुक्त चंद का जबड़ा प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गया था, मग़र उन्होंने हिम्मत ना हारते हुए ज़बरदस्त इच्छाशक्ति का उदाहरण प्रस्तुत किया। दिल्ली की तरफ से ओपनिंग करने उतरे उन्मुक्त चंद ने शतकीय पारी खेल कर अपनी टीम को उत्तर प्रदेश के खिलाफ हुए मुक़ाबले में जितवा दिया। 125 गेंदों लार 116 रन बनाने वाले उन्मुक्त चंद को रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम से सेमीफाइनल और फाइनल से इसीलिये बाहर कर दिया था क्योंकि तब वे फॉर्म में नहीं थे। मगर उन्मुक्त ने अपने आप में सुधार कर के सईद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी के फाइनल में अर्धशतक लगा के विजय हज़ारे ट्राफी में अपनी जगह बना ली।

    उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले गए इस मैच में उन्मुक्तत चंद को साथ मिला कप्तान प्रदीप सांगवान और कुलवंत खेजरोलिया का, जिन्होंने साथ मिल कर विरोधी टीम के सात विकेट लिए। उत्तर प्रदेश की तरफ से मध्य क्रम के बल्लेबाज़ उमंग शर्मा ने 104 गेंदों पर 102 रन बनाए, मग़र इसके बावजूद यूपी की टीम हार गई। दिल्ली हर डिपार्टमेंट में यूपी से बीस साबित हुई।

    स्कोर कुछ इस प्रकार रहे:

    दिल्ली: उन्मुक्त चंद 116, हितेन दलाल 57; कार्तिक त्यागी 2/50

    यूपी: उमंग शर्मा 102, अक्षदीप नाथ 54 रन; कुलवंत खेजरोलिया 4/34